Chandauli News: चन्दौली की जनता सावधान! जिला अस्पताल में मिल रही कीड़े वाली दाल
Nov 11, 2023, 10:16 IST
Chandauli News: चन्दौली। चन्दौली जिला अस्पताल की घोर लापरवाही सामने आई है। जी हाँ जिला अस्पताल की एमसीएच वीन्ग में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। आपको बता दें कि अस्पताल में प्रसूता को सड़ा हुआ खाना परोसा जा रहा है।
अस्पताल से जब मरीजों को दाल परोसी गयी तो उसमें कीड़े पड़े मिले। वहीं कई महिलाओं ने बिना देखे दूषित खाना खा लिया।
अस्पताल में मानक के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है। लगातार शिकायत के वावजूद भी महकमा जाग नहीं रहा है। वहीं आपको बता दें कि एमसीएच के सीएमएस ने पत्र लिख कर शिकायत की है।
एक तरफ योगी सरकार सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने में लगी है। तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के कर्मचारी अपनी लापरवाही से सरकार का नाम बदनाम करने में लगे हैं। अब देखना यह होगा कि ऐसी लापरवाही के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है?