Chandauli News: चन्दौली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, 43 लाभार्थियों को मिला सिलेंडर और चूल्हा

 

Chandauli News: चन्दौली। सकलडीहा कस्बा स्थित दुर्गा माता मन्दिर परिसर में राज भारत गैस की ओर से रविवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 43 महिला लाभार्थियों को मुफ्त गैस का कनेक्शन दिया गया। जिसमे गैस सिलेंडर, चूल्हा व रेगुलेटर उनको सौपा गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए लाभार्थियों को सिलेंडर दिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यो व योजनाओ की जमकर सराहना किया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश में मोदी सरकार महिला कल्याण के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजना चला रही है। सरकार महिलाओं के लिए निशुल्क गैस सिलेंडर, इज्जत घर, राशन कार्ड, आवास सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। महिला सुरक्षा व स्वालंबन को लेकर केंद्र व प्रदेश की सरकार गंभीर है। महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई योजनाए चलाई जा रही है।


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले माताओं, बहनों को धुंए से आजादी दिलाई। आज प्रधानमंत्री ने 10 करोड़ गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन दिया।इस योजना में शामिल लाभार्थियों को 400 रुपये सब्सिडी दी जा रही है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साल में दो सिलेंडर निःशुल्क देने की घोषणा की है। जो होली और दिवाली पर मिलेगा। इसी दिवाली पर्व से यह मिलना शुरू हो जाएगा।


इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विजय गुप्ता, कुमुद बिहारी सिंह, गया सिंह, मुसाफिर प्रजापति, मुन्नीलाल, रविशेखर राय, दीपक केशरी, मोनू पाण्डेय सहित लाभार्थी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत गैस एजेंसी के प्रबंधक राजबहादुर ने किया।