Chandauli News: चन्दौली में सत्यवान को बचाने में गयी सावित्री की जान, जंगली भालू से लड़ गयी महिला, दर्दनाक मौत

 
रिपोर्ट - चंदन सिंह

Chandauli News: चंदौली में पति को बचाने के चक्कर में महिला की जान चली गयी। जनपद के नौगढ़ थाना अंतर्गत गोलाबाद गांव के समीप जंगल में भालू के हमले से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार इलिया थाना के खरौजा निवासी देवमती 55 वर्ष अपने पति डोमेन पासवान के साथ पशुओं को छोड़ने जंगल में गई थी।

 

तभी भालू ने पीछे से उसके पति पर हमला बोला लेकिन इसी बीच सामने महिला कटारी लेकर भालू से भिड़ गई। जिसमें भालू ने महिला के ऊपर हमला कर दिया। जिस कारण महिला की मौत हो गई। कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी लाया गया है।