Chandauli News: चन्दौली में एसडीएम व सीओ ने की छापेमारी, दुकानदारों को दी सख्त हिदायत

 
रिपोर्ट - चन्दन सिंह

चन्दौली। एसडीएम अनुपम मिश्रा व सीओ रघुराज ने एसिड की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने लाइसेंस का नवीनीकरण सहित अन्य कागजातों व स्टॉक के बारे में विस्तृत जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि एसिड दुकानों का जिलाधिकारी के निर्देश पर एहतियात के तौर पर जांच की गई। जहां दुकानदारों को गाइडलाइन के अनुसार बिक्री का निर्देश दिया गया।

 


एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि गोहदा स्थित गौरव दुबे की एसिड की दुकान पर पहुँच जांच की गई। जहां लाइसेंस का नवीनीकरण पाया गया। वही स्टॉक में एसिड नही था। उन्होंने कहा कि दुकानदार को सख्त हिदायत दी गई कि 18 वर्ष से कम आयु के लोगो को एसिड न दिया जाय। खरीद व बिक्री की विस्तृत जानकारी रखना है। ग्राहक का पहचान पत्र जमा कराने की बात कही। एसडीएम ने बताया कि दुकान में कुछ कमी मिलने पर उसे दुरुस्त करने को कहा गया। कहा किसी प्रकार की अनियमितता पर जुर्माना के साथ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।