Chandauli News: चन्दौली में चोरी के स्कॉर्पियो में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र शारदा हॉस्पिटल के पास से पुलिस ने चोरी के स्कॉर्पियो में अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चोर व तस्कर ने दिनांक 6 नवंबर 2023 को हजारी बाग से स्कॉर्पियो वाहन को चुराया था। चोरी के स्कॉर्पियो में शराब की तस्करी कर रहा था।

मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, निरीक्षक अपराध शाखा अरविंद यादव, एसआई रावेंद्र सिंह,अमित मिश्रा व मय पुलिस टीम ने शारदा हॉस्पिटल के पास घेराबंदी कर पुलिस ने चोर व तस्कर बिहार राज्य के रोहतास अंतर्गत तकिया सासाराम नगर निवासी प्रमोद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। अवैध शराब संग स्कॉर्पियो को सीज कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।