Chandauli News: चन्दौली में दो सीओ का तबादला, जानिए किसका कहाँ हुआ ट्रांसफर?

 

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था व रिक्ति के सापेक्ष ट्रांसफर के क्रम में 2 सीओ का एक जगह से दूसरे जगह तबादला किया है। तबादले के इस क्रम में सकलडीहा सीओ रहे राजेश राय को सदर सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात रघुराज को सकलडीहा सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आपको बता दें कि सीओ सदर सर्किल के अंतर्गत थाना सदर, सैयदराजा, कंदवा के अलावा महिला थाना के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी रहेगी। जबकि सीओ सकलडीहा सर्किल अंतर्गत थाना सकलडीहा, धीना, धानापुर, और बलुआ थाना के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी होगी।