Chandauli News: चन्दौली में ग्राम प्रधान का भ्रष्टाचार, डुप्लीकेट सीमेंट से बनवा रहा था रोड, वीडियो बनाने पर...

 

Chandauli News: चन्दौली। खबर जनपद चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र से है, जहां खड़ान गांव में प्रधान पक्ष के लोगों ने एक महिला सहित उनके दो पुत्रों को पीट दिया है, घटना को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपने पहुंचे प्रेम कुमार पांडे ने बताया कि गांव में आरसीसी रोड का निर्माण हो रहा था।

जिसमें डुप्लीकेट सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था जिसका वीडियो मैंने बनाया था, जो प्रधान पक्ष के लोगों को नागवार गुजरी और मेरे घर पर आकर गली गलौज करने लगे, जब मेरी माता कृष्णावती देवी ने गाली गलौज करने से मना किया तो पटक कर मेरी माता को मारने पीटने लगे, बचाव करने आए मेरे दो अन्य भाई प्रवीण व समीर को भी वे लोग मारने पीटने लगे, बताया कि मैं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक से मिलने आया हूं कि वे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से घटना को लेकर न्याय की गुहार लगाई है।