Chandauli News: थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी सदर रामबीर सिंह के पर्यवेक्षण मे, प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र थाना सैयदराजा के नेतृत्व में थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 261/23 धारा 379 भा0द0वि0 में वांछित अपराधी को मुखबिर के प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त अजीत कुमार उर्फ गप्पू पुत्र उमाशंकर सिंह उर्फ मुराहु सिंह निवासी ग्राम मैढ़ी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली, को मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गयी मोटरसाईकिल UP67Q3556 पैशन प्रो के साथ दिनांक 28.12.2023 समय 16.15 बजे ग्राम मंगरही (ढेढ़वा चौराहा) से गिरफ्तार किया गया, जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 261/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली में वांछित व फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त


अजीत कुमार उर्फ गप्पू पुत्र उमाशंकर सिंह उर्फ मुराहु सिंह निवासी ग्राम मैढ़ी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 

गिरफ्तारी बरामदगी का दिनाँक समय व स्थान


दिनाँक-28.12.2023 


समय -16.15 बजे 


स्थान- ग्राम मंगरही (ढेढ़वा चौराहा) थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।


बरामदगी का विवरण


मोटरसाईकिल नं0  UP67Q3556 पैशन प्रो ।


गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम


1-प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली 


2-उ0नि0 आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी धरौली थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली 

3-का0 रामबाबू थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली


4-का0 अनिल यादव थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली