Chandauli News: योगी सरकार की नई पहल, चन्दौली में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का विधायक ने किया लोकार्पण

 
 रिपोर्ट - चन्दन सिंह

चन्दौली। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा लोक भवन सभागार, उ०प्र० सचिवालय, लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण किया गया। जिसके क्रम में जनपद चंदौली में 15 ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) का विकास खंड चकिया के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में सांसद रावटसगंज पकौड़ी लाल कोल, विधायक चकिया, कैलाश आचार्य, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भाजपा आदि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने अवगत कराया कि जनपद में उचित दर दुकानों को चिन्हित कर उनमें व्यापक परिवर्तन लाते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत उन्हे मॉडल शॉप के रूप में विकसित जाना था जिसके क्रम में जनपद के विकास खण्ड शहाबगंज में 04, विकासखण्ड चकिया में 06, विकासखण्ड धानापुर 02, विकासखण्ड चहनिया में 01, विकासखण्ड सकलडीहा में 02 अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर आज फीता काट कर शुभारम्भ कराया गया है। जनपद चंदौली की 15 उचित दर दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप आज लोकार्पण किया गया। नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) के माध्यम से पी०एम० वाणी के अन्तर्गत ब्राड बैण्ड एवं सी०एस०सी० सेवा पर आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने एवं विद्युत देयकों के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आम जनमानस की रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं के बिकी की भी अनुमति प्रदान की गयी है।

खाद्यान्न वितरण कक्ष, सी०एस०सी० कक्ष, जनोपयोगी वस्तुओं का विक्रय काउण्टर, उपभोक्ताओं के लिए बैठने का स्थान आदि व्यवस्था अन्तर्गत खाद्यान्न को अन्नपूर्णा भवन तक किसी भी मौसम में सुगमता से पहुंचने की सुविधा उपलब्ध है। जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि जनपद में पूर्व से ही ई-पॉस मशीनों के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। ई-पॉस मशीनें, ई-वेईंग स्केल आपस में लिंक होने से कार्डधारकों को अनुमन्य मात्रा प्राप्त हो सकेगी तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के माध्यम से वितरण होने से कतिपय क्षेत्रों /विकेताओं के घटतौली किए जाने सम्बन्धी शिकायतों पर पूर्ण विराम लग जायेगा। लाभार्थियों को अनुमन्य आवश्यक वस्तुओं का ई-वेईंग स्केल मशीन से मिलान / सत्यापित होने के उपरांत ही ट्रांजेक्शन पूर्ण होगा।

जिससे लाभार्थियों को उनकी अनुमन्य मात्रा शत-प्रतिशत प्राप्त हो सकेगी। कार्डधारक आधार प्रमाणीकरण के साथ-साथ आइरिस स्केन तथा ओ०टी०पी० के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर सकेगे। नवीन पी०ओ०एस० मशीन से कार्डधारकों को खाद्यान्न प्राप्ति की रसीद के साथ-साथ, उपभोक्ता के मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्ति की सूचना प्रेषित की जायेगी। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त (मनरेगा) एवं जिला पूर्ति अधिकारी ने उपस्थिति जनप्रतिनिधियो, ग्रामवासियों आदि का आभार व्यक्त किया गया।