Chandauli news: चन्दौली में डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत

 

Chandauli News: चन्दौली के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेसर गांव के समीप गुरुवार की देर शाम डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आगे की कार्यवाही में जुट गई।


आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के ककरही खुर्द गांव निवासी शिवशकल यादव का पुत्र संजय यादव 22 वर्ष गुरुवार की देर शाम घर से दुध लेकर मुगलसराय जा रहा था। संजय जैसे ही सरेसर गांव के पास पहुंचा कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। घटना के लिए बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। लोगों के अस्पताल ले जाने से पहले घटना स्थल पर ही संजय यादव की मौत हो गयी।

डंपर सहित चालक पकड़ाया

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे चालक को डंपर सहित पकड़कर थाने ले आई। घटना के बाद भारी संख्या में आक्रोशित लोग थाने पहुंच गये। हालांकि पुलिस ने समझा बुझाकर सबको शांत कराया।