Chandauli News: चन्दौली मझवार में युवा चौपाल का आयोजन, चकिया विधायक रहे उपस्थित
चन्दौली। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा चंदौली द्वारा ग्राम सभा मझवार में हनुमान जी के मंदिर पर युवा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें चौपाल के मुख्य अतिथि विधायक चकिया कैलाश आचार्य रहे एवं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह रहे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक जिला मंत्री भाजयुमो विवेक सिंह धीरज ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि कैलाश आचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में देश अग्रिम ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है जिसका मुख्य स्रोत देश के नौजवान हैं क्योंकि भारत युवाओं का देश है।
भारतीय जनता पार्टी देश को विकसित बनाने के लिए अनेकों कार्य कर रही है। जो की पिछली सरकार में कुछ भी नहीं किया गया था वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि काशी नाथ सिंह ने अपनी वाणी से युवाओं का प्रोत्साहन दिया और 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को 400 पार सरकार बनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष आशीष रघुवंशी ने बताया कि देश को विकासशील से विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका रहती है और भारतीय जनता पार्टी में युवाओं को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है।
इसमें बूथ अध्यक्ष भी प्रदेश अध्यक्ष बनने का सपना देखता है और युवाओं के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं कौशल विकास स्टार्टअप योजनाएं लागू की गई है। जिसका लाभ युवाओं को दिन प्रतिदिन मिलने जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक द्वारा मंचाशिन अतिथि जिला उपाध्यक्ष हरिचरण सिंह टुनटुन, मण्डल अध्यक्ष आशुतोष सिंह, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, मंडल एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष हरेराम पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष अजय सिंह एवं मंडल महामंत्री हिमांशु द्विवेदी का स्वागत कराया। इस दौरान मुख्य रूप से आशीष सिंह रघुवंशी, विवेक सिंह धीरज, अमन सिंह शुभम, अनुज प्रताप सिंह, विवेक मौर्य, अभिषेक जायसवाल, अमन जायसवाल, अविनाश सिंह, उन्नत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।