अरे बाप रे रुपया ही रुपया...!, चन्दौली में पकड़ाया 80 लाख का कैश

 

चन्दौली। जनपद के डीडीयू जक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 80 लाख का कैश पकड़ा है। आपको बता दें की प्लास्टिक के पुराने झोले में छुपाकर तीन लोग 80 लाख कैश लेकर जा रहे थे।

 

पकड़े गए लोगों से पूछताछ हुयी तो पता चला की यह पैसा वाराणसी से हावड़ा जा रहा था। वहीं जीआरपी की माने तो यह एतना पैसा ज्वेलरी से जुड़ा बताया जा रहा है।

 

 

पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए पुराने प्लास्टिक के झोलों का इस्तेमाल किया गया। वहीं बरामद रुपए के संबंध में जीआरपी ने इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दे दी।

 

पकड़े गए तीनों आरोपी पश्चिम बंगाल के हावड़ा और हुगली जिले के निवासी हैं। चेकिंग के दौरान डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से इनकी गिरफ्तारी हुयी है।