द गुरुकुलम स्कूल बस में म्यूजिक टीचर की शर्मनाक हरकत, छात्रा से छेड़खानी का आरोप
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी प्रतिदिन स्कूल वाहन से आती-जाती थी, जिसमें म्यूजिक टीचर धीरज भी सवार रहता था। आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से वह छात्रा के साथ अनुचित व्यवहार कर रहा था। जब छात्रा ने हिम्मत जुटाकर इसकी शिकायत स्कूल की प्रधानाचार्या से की, तो उन्होंने न केवल कार्रवाई से इनकार किया, बल्कि मामले को दबाने का प्रयास किया। आरोप तो यह भी है कि प्रधानाचार्या ने आरोपी शिक्षक को पीछे के दरवाजे से फरार करा दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब तक इस मामले में ठोस कार्रवाई करने से बचती दिख रही है। चर्चा है कि स्कूल का नाम बड़ा होने के कारण पुलिस पर दबाव बना हुआ है।
यह पहला मौका नहीं है जब द गुरुकुलम स्कूल विवादों में आया हो। इससे पहले वाराणसी के रविन्द्रपुरी निवासी एक छात्र के साथ शिक्षकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था। तब भी परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर शिकायत की थी। इसके अलावा, स्कूल पहले पी डब्ल्यू गुरुकुलम नाम से संचालित होता था, जिसे लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्कूल का नाम बदलकर द गुरुकुलम किया गया था।
फिलहाल, पीड़िता के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी बताई जा रही है। वहीं, स्कूल प्रशासन ने अब तक इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।