ना शिवराज ना महाराज! मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री
Dec 11, 2023, 18:56 IST
मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। भोपाल स्थित BJP के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं।
बैठक में पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर (CM हरियाणा), डॉ. के. लक्ष्मण (राष्ट्रीय अध्यक्ष, BJP OBC मोर्चा) और आशा लकड़ा (राष्ट्रीय सचिव भाजपा) मौजूद रहे। विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।
इधर, बीजेपी ऑफिस के बाहर सीएम शिवराज सिंह के समर्थन में 'मामा-मामा'... 'आंधी नहीं तूफान है - शिवराज सिंह चौहान है' के नारे लगे। वहीं प्रहलाद पटेल के समर्थकों ने भी नारेबाजी की। पटेल का मोदी के साथ फोटो हाथों में लेकर शक्ति प्रदर्शन किया।