अखिलेश यादव की सरकार में भैंस खोजने वाली पुलिस...योगी की सरकार में खोज रही कुत्ता

 

Chandauli news in hindi: चन्दौली सदर कोतवाली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक महिला का पालतू कुत्ता लापता हो गया। अपने कुत्ते की तलाश में वृद्ध मालकिन ने उसे खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का ऐलान कर दिया। यही नहीं मालकिन ने कुत्ते का मिसिंग पोस्टर जारी करवा दिया।


लेकिन कभी अखिलेश यादव की सरकार में भैंस खोजने वाली पुलिस योगी आदित्यनाथ की सरकार में कुत्ता खोज रही है। चन्दौली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कुत्ते को सकुशल बरामद कर उस परिवार सौंप दिया। जिसको लेकर चन्दौली पुलिस काफी चर्चा में है।


आपको बता दें की बुधवार को टहलने के दौरान विकास भवन के समीप से लेब्रा डोर कुत्ता लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी कुत्ता नहीं मिला तो महिला पुलिस ने पुलिस से संपर्क कर कुत्ता खोजने की गुहार लगाई। साथ ही मालकिन ने कुत्ते का मिसिंग पोस्टर जारी कर कुत्ते को खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का भी ऐलान कर दिया।