Ram Mandir Ayodhya: श्री काशी विश्वनाथ धाम में दीपोत्सव से लेकर सुन्दरकांड का होगा आयोजन
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी विविध आयोजन किए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दिन को भव्य मनाने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा तैयारियां कर ली है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह वेद पारायण से शुरू होगा जिसमें 51 ब्राह्मणों द्वारा यह कार्यक्रम संपादित किया जाएगा, साथ ही मंदिर चौक में राम दरबार की भव्य झांकी सजाई जाएगी।
वेद पारायण के पश्चात सुंदरकांड का संगीतमय पाठ श्री काशी विश्वनाथ धाम में होगा। प्रसाद वितरण के साथ ही डमरू और शंख वादन किया जाएगा। अयोध्या में हो रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण भी एलईडी टीवी के माध्यम से किया जाएगा।
शाम के समय सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है, जिसमें कथक नृत्य संगीत आयोजित किए जाएंगे| मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शाम के समय पूरे धाम परिसर में दीपोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें 25000 दिए पूरे धाम परिसर में जलाया जाएगा।