Varanasi News: वाराणसी में लाखों रुपए की लागत से इस नाले का निर्माण कार्य शुरू
रिपोर्ट - नीरज गुप्ता
संक्रमण बीमारी से पूरे गांव में मचा था कोहराम
ग्रामीणों की मांग पर चंदौली सांसद व केन्द्रीय मंत्री के निर्देश पर शुरू हुआ काम
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के धौरहरा गांव के दलित बस्ती से मेन सड़क तक कच्चे नाले में तब्दील नाले को जिला पंचायत से लाखों रुपए खर्च कर नाले का निर्माण शुरू हो गया है।जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। बता दें कि इस कच्चे नाले में गांव के लोगों का सीवर पानी व गंदा बहता था। जिसके कारण विगत वर्ष पूरे गांव में संक्रमण बीमारियों का प्रकोप फैल गया था। इससे कई लोगों की मौत भी चुकी थी। स्वास्थ्य विभाग गांव में कई दिनों तक गांव में डेरा डाल कर फांफिंग करवाई थी।
ग्रामीणों ने इसकी मांग चंदौली सांसद के विद्युत प्रतिनिधि जयप्रकाश पांडेय के माध्यम से केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय से की। केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर इस नाले के लिए जिला पंचायत ने 21 लाख 8हजार रूपए की लागत से बनाएं जा रहे नाले का काम शुरू हो गया है।इसको लेकर गांव के लोगों ने खुशी का इजहार किया है। गांव के दुलारे सोनकर,अजय सिंह, संतोष पाण्डेय, शिववचन सिंह यादव, विकास पाण्डेय,डा जवाहर लाल आदि कई प्रमुख लोगों प्रसन्नता जताई कहा कि इस नाले से हर वर्ष संक्रमण बीमारियों से निजात मिल जाएगी।