Varanasi News: वाराणसी में अंतर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट लीग मैच का आयोजन, कल होगा सेमीफाइनल
वाराणसी। चौबेपुर मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ़ आईटीआई के तत्वावधान में कराए जा रहे आठ दिवसीय अंतर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के छठे दिन आज शनिवार को क्रिकेट लीग मैच का आयोजन किया गया। आज के लीग मैच में मार्कण्डेय आईटीआई की इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष, फीटर द्वितीय वर्ष और इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष विजेता रही। विजेता टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कल होगा।
आज के कार्यक्रम के अतिथिगण डॉक्टर प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, सुनील चौबे, प्रमोद तिवारी, अजीत राम, महात्मा जी, भोजनाथ प्रजापति, रामाश्रय यादव, राहुल कुमार, अजय कुमार यादव, सुरजीत सिंह, अजय सिंह, अनिल कुमार यादव, अवकाश चंद्र भारती, हितेश ठाकुर व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत निदेशक अरुण कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम का दिशा निर्देशन उपनिदेशक अपूर्व कुमार तिवारी, संचालन मनोज मौर्या व वीडियोग्राफी हितेश ठाकुर ने किया।