Varanasi news: वाराणसी में चरम पर अपराध! घर में घुसे बदमाशों ने चाकू के बल पर मां बेटे को बनाया बंधक, पुलिस ने कराया रिहा...देखें विडियो 

Varanasi news: Crime at its peak in Varanasi! The miscreants who entered the house held the mother and son hostage at knifepoint, the police released them...
 
प्रधानमंत्री  मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपराध चरम पर हैं आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही हैं।

 

आज की ख़बर भी कुछ इसी प्रकार हैं दिन दहाड़े दोबदमाशों ने चाकू दिखाकर घर में घुस गए और  मां-बच्चे को बंधक बनलिया करीब एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

 

बदमाशों ने घर के बरामदे में खेल रही ढाई साल की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश की। लोगों ने देखा तो शोर मचा दिया। इस पर बदमाश घर में घुस गए। बच्ची और मां को चाकू के दम पर बंधक बना लिया।

 

 

 

मोहल्ले के लोगों ने पुलिस और बच्ची के पिता को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को घेर लिया। पिता की बदमाशों से बात कराई।

 

बदमाशों ने दोनों को छो़ड़ने के लिए 10 लाख की फिरौती मांगी।  पुलिस ने बदमाशों को झांसे में लेकर दरवाजा खुलवाया और पकड़ लिया। मां और बेटी सुरक्षित हैं।

घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे की है। यहां भैया लाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह निर्माण निगम में सरकारी इंजीनियर हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोपहर में उनकी ढाई साल की बच्ची घर के बरामदे में खेल रही थी। तभी दो युवक वहां पर गमछा लपेटे हुए पैदल चलकर आए।

वे बच्ची को उठाकर भागने लगे। बच्ची को ले जाते लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों बदमाश पकड़े जाने के डर से बच्ची को लेकर घर में लेकर घुस गये।

उस समय घर में सिर्फ इंजीनियर की पत्नी ही थी। बदमाशों ने बंदूक दिखाकर उन्हें बच्चे के साथ बंधक बना लिया। उसके बाद रिहा करने के लिए दस लाख रुपए की मांग करने लगे।

लोगों ने फौरन इसकी सूचना बच्चे के पिता और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शिवपुरी समेत कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई। करीब डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन चला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे और उसकी मां को रिहा कराया।

घटना की सूचना मिलने ही वहां पर एसीपी कैंट अतुल अनजान पहुंचे थे। उन्होंने भैया लाल का रिश्तेदार बनकर बदमाशों से बात की। बदमाशों से कहा कि वे रुपए देने के लिए तैयार हैं। इतने देर में पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया। एसीपी ने बदमाशों से कहा कि रुपए का इंतजाम हो गया है।

वे मां और बच्ची को छोड़ दें और रकम ले जाए। बदमाशों ने जैसा ही घर का दरवाजा खोला। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

डिस्क्लेमर

इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं जाए।

Disclaimer

India Trending News is a website portal.
This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth.

Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.