Varanasi News: वाराणसी गंगा किनारे भारी मात्रा में फेंका मिला सामान, पुलिस छानबीन में जुटी, देखें वीडियो...

 

Varanasi News: वाराणसी। जनपद के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने घाट आज सुबह मारुति नगर में अपना घर आश्रम गंगा घाट के किनारे भारी मात्रा में घरेलू सामान मिला है। कुछ अज्ञात लोगों द्वारा भारी मात्रा में सामान फेका गया है। जिसमें घरेलू सामान है जैसे कि बेड, सोफ़ा, चेयर वगैर। कुछ बड़े बड़े बंडलों में पैक सामान भी मिला है। वहीं सामान के पास कुछ कागजात भी मिला है। जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है।


बताया जा रहा है कि वह किसी शिक्षिका का सामान है। कुछ कागजात मिले हैं जिसमें कात्यानी मिश्रा विपिन बिहारी कन्या इंटर कॉलेज सोनारपुरा लिखा हुआ है। वाराणसी सोनारपुरा की शिक्षिका कात्यानी मिश्रा के रूप में सर्टिफिकेट मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यहां देखें वीडियो...