Varanasi News: वाराणसी चौक पुलिस ने अवैध देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 
रिपोर्ट - ओमप्रकाश पटेल 

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना चौक पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक- 05.04.2024 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में अभियुक्त विनोद डोम पुत्र शंकर डोम निवासी राजघाट डोमखाना थाना-आदमपुर वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष को एक देशी तमन्चा 0.315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 0.315 बोर के साथ गंगा महल घाट के पास से दिनांक 05.04.2024 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-37/2024 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- दिनांक 05.04.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त विनोद डोम पुत्र शंकर डोम निवासी राजघाट डोमखाना थाना-आदमपुर वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष को एक देशी तमन्चा 0.315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 0.315 बोर के साथ गंगा महल घाट के पास से दिनांक- 05.04.2024 को गिरफ्तार किया गया। अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ अभियुक्तः- पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा नाम विनोद डोम पुत्र शंकर डोम निवासी राजघाट डोमखाना थाना-आदमपुर वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष है। मैं घाटों पर घूम फिरता रहता हूँ तथा कोई पैसे वाला व्यक्ति मुझे दिखाई देता है तो मैं अकेले पाकर उसको तमन्चे का डर दिखा कर उसको लूट लेता हूँ और जो पैसा मिलता है मैं उससे अपना परिवार चलाता हूँ।

अभियुक्त का विवरण:-

1. विनोद डोम पुत्र शंकर डोम निवासी राजघाट डोमखाना थाना-आदमपुर वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक स्थान गंगा महल घाट दिनांक 05.04.2024 को।

बरामदगी का विवरणः-

1. 01 नाजायज देशी तमन्चा 0.315 बोर व 01 कारतूस जिन्दा 0.315 बोर बरामद किया गया।

बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी

2. उ0नि0  विकल शांडिल्य थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी

3. उ0नि0 राकेश कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी

4. हे0का0 अमरेन्द्र सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

5. हे0का0 यशवन्त सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 शैलेन्द्र सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का0 रोशन कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

8. का० पारुल कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।