Milk price hike: 'दूध में उबाल'..आम जनता बेहाल, एक बार फिर बढ़े दूध के दाम...

 
आम जनता को महंगाई की एक और मार, दूध के बढ़े दाम

sanchi milk price hike: महंगाई की मार से परेशान जनता की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, पहले ही पेट्रोल डीजल के लिए महंगी कीमत चुका रहे आम लोगों को अब दूध भी महंगा ही नसीब होगा। मध्य प्रदेश में सांची दूध एक बार फिर महंगा हो गया है। नया साल शुरू होने के पहले ही आम आदमी की जेब पर एक बार फिर झटका लगा है। मध्य प्रदेश में सांची दूध का दामों में 2 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

 

सभी प्रोडक्ट्स के दामों में हुई बढ़ोतरी

ताजा रेट्स के हिसाब से आधे लीटर दूध के 1 रुपय दाम बढ़ाए गए है। 1 लीटर दूध के 2 रुपय दाम बढ़ाए गये। 32 से 33 रुपय पर आधा लीटर दाम बढ़ाये गये। 25 दिसंबर से नए दाम लागू हो जाएंगे। कंपनी ने डायमंड, स्टैंडर्ड , फुल क्रीम मिल्क सबके दाम बढ़ाए है। गौरतलब है कि इससे पहले दिवाली के समय कंपनी ने 20 अक्टूबर को दाम बढ़ाए थे।