Edible Oil Price: महंगाई में लगी आग! तेल के दाम छु रहे आसमान सरसों-रिफ़ाइन समेत इन खाद्य तेलों के बढ़े रेट...

 
Edible Oil Price: महंगाई में लगी आग!  तेल के दाम छु रहे आसमान सरसों-रिफ़ाइन समेत इन खाद्य तेलों के बढ़े रेट...

अगर आप सरसों का तेल खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर अब देर नहीं करें, क्योंकि सुनहरा मौका गंवाया तो फिर पछतावा करना होगा। इन दिनों सरसों तेल के रेट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे हर किसी के चेहरे पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।वैसे सरसों का तेल अब उच्चतम स्तर से करीब 60 रुपये प्रति लीटर कम में बिकता नजर आ रहा है, जिसकी आप आराम से खरीदारी कर सकते हैं। खुदरा मार्केट के जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सरसों तेल के रेट में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

 

यहां सरसों तेल बहुत सस्ते में खरीदें

दिल्ली से सटे और यूपी के जिला गाजियाबाद में इन दिनों सरसों तेल की कीमतों से कुछ राहत मिली है। यहां आप आराम से सरसों का तेल 145 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है, जिसकी आप आराम से खरीदारी कर सकते हैं। कम कीमत देख बाजारों में ग्राहकों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है। 

इतना ही नहीं मेरठ में भी सरसों तेल की बढ़ती महंगाई से राहत मिली दिख रही है, जहां दाम 147 रुपये प्रति लीटर दर्ज किये जा रहे है। इसके अलावा अलीगढ़ में सरसों तेल के रेट 145 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं।

 

इन शहरों में जानिए सरसों तेल का रेट

उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस में सरसों तेल के दाम नीचे गिरते जा रहे हैं, जिसकी खरीदारी को लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। यहां सरसों तेल का रेट 147 रुपये प्रति लीटर में दर्ज किया जा रहा है, जिसकी खरीदारी करने का भी शानदार मौका है। जिला बुलंदशहर में 18 दिसंबर को सरसों तेल के दाम 147 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई।

बीते महीने आखिरी दिनों सरसों तेल का भाव मुजफ्फरनगर में 153 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक, अगर आपने अब सरसों का तेल नहीं खरीदा तो फिर आपको पछताना पड़ सकता है।

इंदौर। स्थानीय खाद्य तेल बाजार में मंगलवार को ग्राहकी निकलने से मूंगफली तेल 30 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 25 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी आई। सियागंज किराना बाजार में मंगलवार को शक्कर के भाव में 30 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

तिलहन
सरसों (निमाड़ी) 5900 से 6000,
सोयाबीन 4800 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल।


तेल
मूंगफली तेल 1620 से 1640,
सोयाबीन रिफाइंड तेल 1290 से 1295,
सोयाबीन साल्वेंट 1320 से 1330,
पाम तेल 1010 से 1015 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।


कपास्या खली
कपास्या खली इंदौर 2000,
कपास्या खली देवास 2000,
कपास्या खली उज्जैन 2000,


कपास्या खली खंडवा 1975,
कपास्या खली बुरहानपुर 1975 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।
कपास्या खली अकोला 3025 रुपये प्रति क्विंटल।