सोशल मीडिया पर दिख रहा CBSE 2023 परीक्षा की फेक डेटशीट सर्कुलेट, अभी जारी नहीं हुआ शेड्यूल...

Fake datesheet of CBSE 2023 exam circulating on social media, schedule not released yet...

 
Fake datesheet of CBSE 2023 exam circulating on social media, schedule not released yet...

इस समय हर तरफ अलग-अलग बोर्ड की परीक्षा तारीखें रिलीज होने की खबर आ रही है. सीबीएसई से लेकर सीआईएससीई और यूपी बोर्ड तक किसी दिन किसी बोर्ड की परीक्षा तारीख रिलीज होती है तो किसी दिन डेट जल्द आने की सूचना आती है.

ऐसे में कुछ शरारती तत्व मौके का फायदा उठाकर छात्रों को बरगलाने वाली खबरें सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. इसी क्रम में सीबीएसई बोर्ड 2023 परीक्षा की फेक डेटशीट सोशल मीडिया पर जमकर सर्कुलेट हो रही है. इसमें परीक्षा तारीखों का जिक्र है और ये खबर सरासर गलत है.

सीबीएसई ने इस बाबत नोटिस जारी करके कहा कि डेटशीट के बहुत से वर्जन सर्कुलेट हो रहे हैं जोकि फेक हैं. एग्जाम शेड्यूल की घोषणा जल्द होगी और पैरेंट्स और स्टूडेंट्स इस बारे में आधिकारिक सूचना आने का इंतजार करें. इस समय विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साल 2023 परीक्षा की जो डेटशीट सर्कुलेट हो रही हैं वह फर्जी हैं.