Indian Army: भारतीय सेना अब बिना हथियार के युद्ध लड़ने की कला में भी माहिर होगी सैना, 10 लाख सैनिकों को मिलेगी ट्रेनिंग

Indian Army: Indian Army will now specialize in the art of fighting without weapons, 10 lakh soldiers will get training
 
Indian Army: Indian Army will now specialize in the art of fighting without weapons, 10 lakh soldiers will get training

नई दिल्ली (New Delhi) । सेना एक तरफ अपने जवानों को अत्याधुनिक हथियारों (cutting edge weapons) से लैस कर रही है, वहीं दूसरी तरफ अपने सभी 10 लाख सैनिकों को बिना हथियार के युद्ध लड़ने की कला में भी दक्ष करेगी। इसके लिए सेना ने मार्शल आर्ट्स (martial arts) को मिलाकर एक नया प्रशिक्षण कोर्स तैयार किया है, जिसे तत्काल प्रभाव से इसे लागू कर दिया है।

Indian Army: Indian Army will now specialize in the art of fighting without weapons, 10 lakh soldiers will get training

 सेना के सूत्रों ने कहा कि इसमें जवानों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक बेसिक अमर कोर्स और दूसरा एडवांस अमर कोर्स। बेसिक कोर्स पूरा करने के बाद उन्हें एडवांस कोर्स करना होगा। सेना के सूत्रों ने कहा कि कोर्स के प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। इसमें मार्शल आर्ट्स और कुछ अन्य भारतीय युद्ध कलाओं को भी शामिल किया गया है। सेना ने कहा कि प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्य शुरू हो गया है, इसके बाद वे आगे यूनिट में जाकर सभी जवानों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। सभी जवानों के लिए बिना हथियारों की इस युद्ध कला में दक्ष होना अनिवार्य होगा।

Indian Army: Indian Army will now specialize in the art of fighting without weapons, 10 lakh soldiers will get training


सेना के अनुसार इससे जहां भारतीय सैनिकों की आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी उनकी कुल युद्धक क्षमता में इजाफा होगा। साथ ही वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी स्वस्थ रह सकेंगे।

Indian Army: Indian Army will now specialize in the art of fighting without weapons, 10 lakh soldiers will get training

ना के सूत्रों ने कहा कि इसमें जवानों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक बेसिक अमर कोर्स और दूसरा एडवांस अमर कोर्स। बेसिक कोर्स पूरा करने के बाद उन्हें एडवांस कोर्स करना होगा। सेना के सूत्रों ने कहा कि कोर्स के प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। इसमें मार्शल आर्ट्स और कुछ अन्य भारतीय युद्ध कलाओं को भी शामिल किया गया है। सेना ने कहा कि प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्य शुरू हो गया है, इसके बाद वे आगे यूनिट में जाकर सभी जवानों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। सभी जवानों के लिए बिना हथियारों की इस युद्ध कला में दक्ष होना अनिवार्य होगा।