PM modi mother passes away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन, कंधा देने अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री

PM modi mother passes away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 वर्ष की आयु में शुक्रवार को संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. हीराबेन को पिछले बुधवार को सेहत बिगड़ने के बाद अहमदाबाद के मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में ले जाया गया था. प्रधानमंत्री स्वयं एक दिन पहले अपनी मां का हालचाल लेने अस्पताल गए थे. पीएम मोदी ने अपनी मां के निधन पर ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि स
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
PM Modi Mother Dies: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben Modi ) का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. पीएम मोदी की मां का निधन 100 साल की उम्र में अहमदाबाद (Ahmedabad) के यूएन मेहता अस्पताल (U.N. Mehta Hospital) में हुआ. मां के निधन की जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद ट्विटर (Twitter) के जरिए दी. उन्होंने मां के निधन पर दुख जताते हुए जानकारी दी. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर दुख जताया है.