Social Progress Index: सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स हुआ जारी पुडुचेरी-लक्षद्वीप-गोवा सबसे बेहतर राज्य, सबसे नीचे बिहार-झारखंड, पढ़ें अपने राज्य का स्कोर

Social Progress Index released Puducherry-Lakshadweep-Goa best state, Bihar-Jharkhand at the bottom, read your state's score
 
Social Progress Index released Puducherry-Lakshadweep-Goa best state, Bihar-Jharkhand at the bottom, read your state's score

केंद्र सरकार ने आज सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स यानी सामाजिक प्रगति सूचकांक जारी किया. इसके मुताबिक पुडुचेरी, लक्षद्वीप और गोवा सबसे बेहतर राज्य हैं. जबकि, आइजोल (मिजोरम), सोलन (हिमाचल) और शिमला सबसे बेहतर जिलों में शुमार हैं. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पटीटिवनेस एंड सोशल प्रोग्रेस इम्परेटिव के साथ मिलकर ये आकंड़े जारी किए.

बता दें, राज्यों और जिलों की यह स्थिति 12 पैमानों के आधार पर तय की गई है. इन पैमानों में लोगों की मूलभूत जरूरतों और संभावनाओं का खास ख्याल रखा गया है. इनके अलावा पोषण, मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं, पानी, साफ सफाई, सुरक्षा, रहन -सहन, पर्यावरण की स्थिति और आधुनिक शिक्षा तक पहुंच को पैमाने के तौर पर आंका गया है.

इस इंडेक्स के लिए देश के सभी राज्यों और जिलों को 6 टायर में बांटा गया. पुडुचेरी का सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स में स्कोर 65.99 रहा, जबकि सबसे निचले पायदान पर बिहार और झारखंड रहे. ईएसी-पीएम के चेयरमैन विवेक देवरॉय ने यह रिपोर्ट जारी की. आधिकारिक बयान के अनुसार, दीर्घावधि में सतत आर्थिक वृद्धि के लिए सामाजिक प्रगति जरूरी है.

यह सूचकांक आर्थिक वृद्धि और विकास के परंपरागत उपायों का पूरक है. जिन टायर में देश को बांटा गया उनमें वेरी हाई सोशल प्रोग्रेस (पुडुचेरी से केरल), हाई सोशल प्रोग्रेस (जम्मू-कश्मीर से अंडमान निकोबार द्वीप), अपर मिडिल सोशल प्रोग्रेस (उत्तराखंड से मणिपुर), लोअर मिडिल सोशल प्रोग्रेस (हरियाणा से राजस्थान), लॉ सोशल प्रोग्रेस (उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश), वेरी लॉ सोशल प्रोग्रेस (असम से झारखंड) शामिल किए गए.

देखें, राज्यों का स्कोर 

1- पुडुचेरी- 65.99, लक्षद्वीप- 65.89, गोवा- 65.53, सिक्किम- 65.10, मिजोरम- 64.19, तमिलनाडु- 63.33, हिमाचल प्रदेश- 63.28, चंडीगढ़- 62.37, केरल-62.05

2- जम्मू-कश्मीर- 60.76, पंजाब- 60.23, दादर और नागर हवेली दमन और दीव- 59.81, लद्दाख- 59.53, नागालैंड- 59.24, अंडमान निकोबार द्वीप-58.76

3- उत्तराखंड- 58.26, कर्नाटका-56.77, अरुणाचल प्रदेश-56.56, दिल्ली- 56.28, मणिपुर-56.27

4- हरियाणा- 54.15, गुजरात- 53.81, आंध्र प्रदेश- 53.60, मेघालय- 53.22, पश्चिम बंगाल- 53.13, तेलंगाना- 52.11, त्रिपुरा- 51.70, छत्तीसगढ़- 51.36, महाराष्ट्र- 50.86, राजस्थान- 50.69

5- उत्तर प्रदेश- 49.16, ओडीशा- 48.19, मध्य प्रदेश- 48.11

6- असम- 44.92, बिहार- 44.47, झारखंड-43.95