Amul Milk Price: किसानों से लेकर आम आदमी के लिए खुशखबरी, नए साल पर अमूल दूध हुआ सस्ता
Amul Milk Price: Good news for farmers and common man, Amul milk becomes cheaper on New Year
Dec 30, 2023, 10:52 IST

Amul Milk Price: अमूल दूध की कीमतों में गिरावट आई है। साथ ही अमूल कलेक्शन सेंटर पर दूध पहुंचाने वाले किसानों के लिए भी कीमतों में कटौती की गई है।
हालांकि, अमूल की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
अमूल दूध के दाम में यह कटौती बड़े पैक वाले दूध के लिए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सटे नोएडा में 2 लीटर के अमूल दूध का पैकेट पहले ₹132 प्रति लीटर के भाव पर था। लेकिन, अब इसका दाम ₹2 प्रति लीटर घटकर ₹130 प्रति लीटर पर आ गया है।