Amul Milk Price Hike: महंगाई की मार! एक बार फिर बढ़े अमूल दूध के दाम, जानिए क्या है ताजा भाव?

Amul Milk Price Hike: The Hit Of Inflation! Amul milk prices increased once again,in Gujarat know what is the latest price?

 
Amul Milk Price Hike: महंगाई की मार! एक बार फिर बढ़े अमूल दूध के दाम, जानिए क्या है ताजा भाव?

अमूल ने गुजरात के कुछ हिस्सों में ताजा दूध महंगा कर दिया है। आज एक अप्रैल से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो गई हैं। एक लीटर की कीमत दो रुपये बढ़ाई गई है जो एमआरपी के करीब 3-4 फीसदी के बराबर बैठ रही है।

गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) ने इसकी जानकारी दी है। फेडरेशन के बयान के मुताबिक गुजरात की राजधानी अहमदाबाद और सौराष्ट्र-कच्छ के बाजारों में कीमतें बढ़ाई गई हैं जो एक अप्रैल से लागू हो गया है।

अब क्या है कीमत और क्यों बढ़े हैं भाव

प्राइक हाइक के फैसले के बाद अब अमूल गोल्ड 32 रुपये में, अमूल ताजा 26 रुपये में और अमूल शक्ति 29 रुपये में मिलेगा।

ये सभी कीमत आधा लीटर के पैकेट का है। अमूल ने इसकी वजह महंगाई को बताई ।

अमूल के मुताबिक पिछले एक साल में पशुओं के चारे पर 13-14 फीसदी खर्च बढ़ा है जिसके मैं चलते किसानों के लिए दूध उत्पादन महंगा हो गया है। ऐसे में दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

क्यों महंगा हुआ दूध?

दूध की कीमतें बढ़ने की पीछे की वजह पशुओं के चारे का महंगा होना है।  अमूल के अनुसार, पिछले एक साल में पशुओं के चारे पर 13 से 14 फीसदी का खर्च बढ़ा है।

इसकी वजह के किसानों के लिए दूध उत्पादन महंगा हो गया है।  इस वजह से दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया गया है। पिछसे साल अगस्त में भी कंपनी ने गुजरात समेत पूरे भारत दूध की कीमतें बढ़ाई थीं। 

 वहीं मार्च 2022 में भी अमूल ने कीमतों में इजाफा किया था। Amul का दूध मुख्य रूप से गुजरात के अलावा दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई के मार्केट में सप्लाई होता है। एक दिन में कंपनी 150 लाख लीटर दूध बेच बेचती है। 

आम जनता के लिए राहत भरी खबर! लगभग 100 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर... लागू हुए नए दाम...

प्रदेश सरकार ने आज महिलाओं सहित राज्य की जनता को बड़ी सौगात दी है। दरसअल बजट में सरकार ने जो घोषणाएं आम जनता के लिए की थी वो आज से लागू हो जाएंगी। इन घोषणाओं में रसोई गैस के दाम में राहत, महिलाओं को बस किराए में छूट और बिजली बिल में छूट सहित कई अन्य घोषणाएं शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज से आम जनता को क्या क्या राहत मिलने वाली है।

500 रुपए में गैस सिलेंडर

राजस्थान सरकार के वादे के अनुरूप आज से एक और बड़ी राहत मिलने वाली है। राजस्थान में उज्ज्वला योजना वाले परिवारों को आज से 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने की पूरी तैयारी की गई है।

हर महीने री-फिलिंग के केवल 500 रुपए देने होंगे बाकी पैसा राज्य सरकार भरेगी। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीएम ने मालाखेड़ा की सभा में इसकी घोषणा की थी। अब आज से इसकी शुरुआत हो रही है।

बसों में महिलाओं को छूट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट सत्र से पहले ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि महिलाओं का सम्मान व उनके जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

जो कि 1 अप्रैल 2023 से राजस्थान में महिलाओं का रोडवेज किराया तो आधा होगा और साथ ही विशेष श्रेणी की बसों में जारी 30ः किराए की छूट भी बरकरार रहेगी।

उन्होंने कहा था कि ये फैसले प्रदेश की बेटियों, बहनों व माताओं को समर्पित हैं। आज से यहना पर यह बड़ा बदलाव हो जायेगा।

किसानों को बड़ी राहत

राजस्थान में आज से रबी सीजन के फसलों को बेचने के द्वार खुल जाएंगे। हालांकि, मार्च महीने में ही गेहूं की सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी शुरुआत कोटा सम्भाग से 20 मार्च को शुरू की गई थी।

उसके बाद से बाकी जिलों में एक अप्रैल 2023 से गेहूं की खरीद करने की जानकारी आई हैं। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लिया है। जानकारी के अनुसार इस बार खरीद पूरी तरह ऑनलाइन होगी।

राजस्थान इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई गई है और किसानों को पंजीकरण की सुविधा दी है। यह आज से लागू है। इससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

बिजली में 100 यूनिट की छूट

राजस्थान की सरकार ने एक अप्रैल से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। बजट में इसके लिए घोषणा की गई है। पहले 50 यूनिट तक बिजली मुफ्त थी लेकिन बजट घोषणा में इसे 100 यूनिट किया गया था।

यह घोषणा 1 अप्रैल 2023 से लागू हो गई है। सरकार का दावा है कि 50 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने पर प्रदेश के 46 लाख परिवारों का बिजली बिल पिछले एक साल से शून्य आ रहा था।

अब घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली मिलने से आगामी 1 अप्रैल से प्रदेश के 87 फीसदी घरों का बिजली बिल शून्य आएगा। सरकार इसे एक बड़ा कदम मान रही है।

चिरंजीवी योजना में आज से बदलाव

गहलोत सरकार ने इस बार के बजट में चिरंजीवी योजना में बड़ा बदलाव कर दिया है। जो आज से 25 लाख तक का इलाज करवा जा सकेगा। जबकि अब तक मात्र 10 लाख रुपए तक का इलाज करवा जा सकता था।

अब आज से इसकी लिमिट को 25 लाख तक कर दिया गया है। चिरंजीवी योजना में शामिल परिवारों का एक्सीडेंट बीमा भी 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है।