सरकार का बड़ा ऐलान! अब महिलाओं को मुफ्त मिलेगा सोलर चूल्हा? पढ़िये क्या हैं पूरी ख़बर...
Big announcement of the government! Now women will get free solar stove, know the whole process
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार महिलाओं को मुफ्त में सोलर स्टोव (Solar Stove) प्रदान कर रही है। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि इस स्कीम में सोलर स्टोव को 10 साल की गारंटी भी दी जाएगी।
इस वायरल मैसेज के साथ छायाचित्रों को देखकर यह दिखाया गया है कि यह सरकार द्वारा चलाई जा रही "फ्री कुकिंग स्टोव योजना" (Free Cooking Stove Scheme) का हिस्सा है।
दावा: फ्री कुकिंग स्टोव योजना के तहत सभी महिलाओं को सरकार फ्री में सोलर स्टोव देगी जिसकी 10 साल की गारंटी होगी।#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 24, 2023
🔸 यह दावा फ़र्ज़ी है।
🔸 केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/aDnaqJYBKC
दावा: फ्री कुकिंग स्टोव योजना के तहत सभी महिलाओं को सरकार फ्री में सोलर स्टोव देगी जिसकी 10 साल की गारंटी होगी।#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 24, 2023
🔸 यह दावा फ़र्ज़ी है।
🔸 केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/aDnaqJYBKC