Fighter Plane Crash in Morena: ग्वालियर में एयर फोर्स का प्लेन क्रैश, सुखोई और मिराज फाइटर आपस में टकराए, विमान के हुए कई टुकड़े, देखें रूह कपा देने वाला वीडियो

Fighter Plane Crash in Morena: Air Force plane crash in Gwalior, Sukhoi and Miraj fighter collided with each other, many pieces of aircraft, watch soul-wrenching video

 
Fighter Plane Crash in Morena: Air Force plane crash in Gwalior, Sukhoi and Miraj fighter collided with each other, many pieces of aircraft, watch soul-wrenching video

Fighter Plane Crash in Morena: एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। अब तक की सूचना के मुताबिक, दोनों विमानों के दो अलग-अलग जगहों पर गिरने का आशंका जताई जा रही है। एक प्लेन राजस्थान के भरतपुर में और दूसरे के मध्यप्रदेश के मुरैना में गिरने की बात आ रही है। लेकिन तय तौर पर कुछ भी साफ नहीं है।

 

अभी-अभी मुरैना कलेक्टर ने कहा है कि तीन में से दो पायलट को बचा लिया गया है। हादसे के शिकार हुए दोनों एयरक्राफ्ट्स ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है।

 

 

हादसे से जुड़े अपडेट्स

  • सूत्रों ने बताया कि वायुसेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने दोनों लड़ाकू विमानों के पायलटों के बारे में पूछा है। साथ ही वे पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं।
  • ऐसा कहा जा रहा है कि सुखोई-30 में दो पायलट और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट में एक पायलट था।


 

आसमान ही आग लग गई थी


ग्रामीणों के मुताबिक प्लेन में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे स्टेशन भी है। बताया जा रहा है कि फाइटर जेट ने आगरा से उड़ान भरी थी।