Gold Price Update: सोना-चांदी में लगी आग , जानें 14 से 24 कैरेट का ताजा रेट
Gold Price Update: Gold and silver on fire, know the latest rate of 14 to 24 carat
Updated: May 16, 2023, 11:48 IST
अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी के दाम में एकबार फिर तेजी दर्ज की गई है। सोना चढ़कर 61000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है, जबकि चांदी उछलकर और चांदी 72500 रुपये प्रति किलो के करीब आ गई है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price Update) सोना 244 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 61208 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी शुक्रवार को सोना (Gold Price) 621 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता 60964 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। सोमवार को चांदी 415 रुपये की तेजी के साथ 72455 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि शु्क्रवार को चांदी 2695 रुपये सस्ता होकर 72040 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 244 रुपया महंगा होकर 61208 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 243 रुपया महंगा होकर 60963 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 234 रुपया महंगा होकर 56067 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 183 रुपया महंगा होकर 45906 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 144 रुपया महंगा होकर 35807 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।
ऑलटाइम हाई से सोना 400 रुपये तो चांदी 7500 रुपये सस्ती
इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 438 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 13 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 60880 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 7525 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।