Sahara Update: सहारा के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अमित शाह ने लांच किया पोर्टल, अब सबके पैसे होंगे वापस, करें ऑनलाइन आवेदन...

अमित शाह ने लांच किया Sahara Refund Portal, अब  सहारा निवेशकों का डूबा हुआ पैसा होगा वापस, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन.... 

sahara refund portal,sahara india refund portal,sahara refund portal launch,crcs sahara refund portal,sahara refund portal crcs,crcs refund portal saharaindia,sahara money refund portal,sahara india refund apply online,sahara refund portal amit shah,sahara india,sahara india latest news,sahara refund portal kya hai,sahara refund portal apply online,sahara india refund news, news,sahara india ka news

 
Sahara Refund Money: आम जनता के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

SaharaRefundMoney :आम जनता के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। 

Sahara Refund Portal par kaise kare apply: जिन लोगो ने सहारा समूह की समितियों में उनकी मेहनत की कमाई के पैसे वर्षों से फंसे थे, अब वे वापस मिलेंगे....वापसी के लिए पीड़ित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दावे सही पाए गए तो आवेदन के 45 दिनों के भीतर उनके बैंक खाते में भुगतान कर दिया जाएगा।

 

इतने हजार रुपये से होगी शुरुआत

पहले चरण में ट्रायल के रूप में पांच हजार करोड़ रुपए लौटाने की शुरुआत हो गई है।


अभी 10 हजार रुपये तक लौटाए जाएंगे। पहले चरण का भुगतान होने के बाद शेष बकाये के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी।


सहारा समूह की चार समितियों में लगभग दस करोड़ लोगों के पैसे फंसे हैं।

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को केंद्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की,


जिसे सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के निवेशकों के दावे निपटाने के लिए विकसित किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश में पहली बार घोटाले में फंसा पैसा लौटाने की शुरुआत हुई है।

चारों समितियों में लगभग 1.78 करोड़ ऐसे निवेशक है, जिनका तीस हजार रुपये तक फंसा है।

आवेदन के लिए पोर्टल पर समितियों का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध है।

डिस्क्लेमर
इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।


हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।

Disclaimer

India Trending News is a website portal.
This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth.

Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.