UPI Payment: ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए खुशखबरी, अब UPI से कर पाएंगे 5 लाख रुपये तक पेमेंट

 
upi payment,unified payments interface,how to make upi payment without internet,india payment,upi payment without internet,upi payment india,payments,how upi payment work,upi payment gateway,payment without internet,how upi payment works,bina internet ke upi payment kaise kare,working of upi payment,payment gateway,digital payment,upi payments in india,what is upi payment system,how does upi payment system work,payment,upi (unified payment interface), UPI 5 lakh payment

UPI Payment: NPCI द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार UPI के जरिए यूजर्स अब 5 लाख रुपये तक की पेमेंट 10 जनवरी, 2024 से कर पाएंगे। आपको बता दें कि इसके लिए NPCI ने सभी बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर और API ऐप्स को यह सेवा प्रदान करने का आदेश दिया है। यूजर्स 5 लाख रुपये का तक पेमेंट यूपीआई के जरिए केवल वेरिफाइड मर्चेंट से ही कर पाएंगे। भारत में यूपीआई की शुरुआत 2016 में हुई थी।


भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 दिसंबर 2023 को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को लेकर एक बड़ा ऐलान करते हुए इसके ट्रांजैक्शन लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया। यह पेमेंट यूजर्स केवल हॉस्पिटल और शैक्षणिक संस्थानों को ही कर पाएंगे। इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह ट्रांजैक्शन लिमिट कब लागू होगी। अब इसे लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSBs) और APs को यह सुविधा 10 जनवरी, 2024 से प्रदान करने को कहा है।