Rose Day पर पढ़िये कपिल और सिमरन की प्रेम की पूरी कहानी, खुद उन्ही की जुबानी...
Read the full story of Kapil and Simran's love on Rose Day, in their own words...

लाइक से शुरू हुई लव स्टोरी, शादी के लिए खाना तक छोड़ना...पढ़िये एक प्यारी से प्रेम कहानी...
भारत में बैन हो चुके मोबाइल एप टिकटॉक ने एक कपल को जीवनभर के लिए साथ बंधन में बांध दिया। वीडियो लाइक करने से शुरू हुई दोस्ती, प्यार में बदली और पांच साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। यह सब हुआ पांच साल के संघर्ष के बाद।
लड़के के परिवारवालों ने तो लड़की को बहू मान लिया था, लेकिन लड़की के घरवाले लड़के को दामाद बनाने के लिए राजी नहीं थे। परिवार को मनाने के लिए लड़की ने जहां खाना छोड़ दिया, वहीं, लड़के को भी लड़की वालों की जमकर डांट खानी पड़ी।
5 फरवरी को भोपाल में इस कपल ने सात फेरे लिए। मंगलवार को वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई।
सिमरन यादव निवासी भोपाल। कपिल यादव निवासी रायसेन। सिमरन काे वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना अच्छा लगता है। 2018 में भी उसने अपना एक डांस करते हुए वीडियो टिकटॉक पर अपलोड किया था।
सिमरन के इस वीडियो पर रायसेन के वार्ड-14 में रहने वाले कपिल यादव की नजर पड़ी। कपिल ने वीडियो काे लाइक करते हुए कई बार देखा। साथ ही कमेंट करते हुए लिखा, वीडियो बहुत ही अच्छा है...। हालांकि सिमरन ने मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया।
कपिल को शायद पहली नजर में ही सिमरन से प्यार हो गया था। उसने मैसेज तो किया, लेकिन पता नहीं क्यों उसका दिल कह रहा था कि रिप्लाई आएगा। वह दो दिनों तक बार-बार मैसेज आने को लेकर मोबाइल चेक करता रहा। तीसरे दिन सिमरन का मैसेज आया... लिखा- हैलो।
इस मैसेज ने कपिल के चेहरे की मुस्कान के साथ-साथ दिल की धड़कनें भी बढ़ा दीं। इसके बाद कपिल ने मैसेज का जवाब लिखा। दो साल तक दोनों के बीच मैसेज पर ही बातें होती रहीं। 2020 तक यह सब ऐसे ही चलता रहा।
हालांकि इस बीच टिकटॉक पर बैन लग गया और इनके बीच बातचीत बंद हो गई। दोनों से ही रहा नहीं गया और एक बार फिर ये सोशल मीडिया के जरिए मिले।
दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया। कपिल ने पाया कि सिमरन के इंस्टा पर भी 2000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
बातचीत का दौर फिर से शुरू हुआ तो टिकटॉक के बैन होने से दूरी झेल चुके कपिल ने तत्काल सिमरन को मैसेंजर के जरिए अपना नंबर सेंड कर दिया। हालांकि सिमरन ने नंबर वाला मैसेज तो देखा, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं किया।
कपिल उसके रिप्लाई और कॉल आने का बेसब्री से इंतजार करता रहा। कई दिन बीतने के बाद एक दिन कपिल के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कपिल ने कॉल उठाया तो लड़की की आवाज सुनाई दी।
कपिल ने रॉन्ग नंबर कहा तो उधर से आवाज आई, कपिल मैं सिमरन...। सिमरन नाम सुनते ही कपिल खुशी से उछल उठा। उधर से हैलो की आवाज तो आ रही थी, लेकिन कपिल खुशी के मारे कुछ बोल ही नहीं पा रहा था। अपनी खुशी को छिपाते हुए कपिल ने भी हैलो कहा।
सिमरन ने स्कूल जाते समय अपनी सहेली के नंबर से कपिल को कॉल किया था। दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बातें हुईं। सिमरन ने कहा- फोन रखूं तो कपिल ने भी हामी भर दी।
इस पर सिमरन ने पूछा- मेरा नंबर नहीं चाहिए क्या। यह सुनते ही हड़बड़ाया कपिल बोल उठा- कब से नंबर का ही तो इंतजार कर रहा हूं। इसके बाद सिमरन ने मुस्कुराते हुए एक-एक नंबर बोलकर उसे जवाब दिया। कपिल ने भी बिन समय गंवाए नंबर मोबाइल पर सेव कर लिया।
नंबर मिलने के बाद दोनों के बीच मैसेज और बातों का दौर शुरू हो गया। इनकी दोस्ती प्यार में बदली तो दोनों ने मिलना-जुलना भी शुरू कर दिया।
दोनों कभी भोपाल के थिएटर में मूवी देखते तो कभी बड़े तालाब पहुंचकर वोटिंग का लुत्फ उठाते। अब ये इतने करीब आ चुके थे कि एक पल भी एक-दूसरे के बिना रहना मुमकिन नहीं था। एक दिन दोनों मिले तो भविष्य का भी फैसला कर डाला।
बोले- अब हमें शादी कर लेनी चाहिए। हालांकि दोनों परिवार की मर्जी से शादी करना चाहते थे। इसलिए यहां तय किया कि अब परिवार को इस रिश्ते के बारे में बता देते हैं।
सिमरन का परिवार बोला- हमें यह रिश्ता मंजूर नहीं
कपिल और सिमरन वैसे ताे एक ही समाज के हैं, लेकिन इनका एक-दूसरे का होना इतना आसान नहीं था। कपिल की मां को इनके रिश्ते के बारे में 2 साल पहले ही पता चल चुका था। एक दिन कपिल ने मां को कहा- आप अपनी बहू को देख लो। उसने अपने मोबाइल में सिमरन का फोटो दिखाया। सिमरन को देखकर मां ने पहली नजर में ही उसे अपनी बहू के रूप में पसंद कर लिया था।
इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को पता चला तो उन्होंने भी रिश्ते के लिए हामी भर दी। लेकिन सिमरन के घरवाले यह बात सुनते ही आगबबूला हाे गए। उन्होंने सीधे कह दिया हमें यह रिश्ता मंजूर नहीं। सिमरन ने यह बात कपिल को बताई।
कपिल ने तय किया कि वह खुद उसके घर आकर परिवारवालों से बात करेगा। कपिल सिमरन का हाथ मांगने पहुंचा, लेकिन उसे पहली बार मायूसी ही हाथ लगी। काफी मिन्नतों के बाद आखिरकार परिवारवाले माने। 5 फरवरी को जब भोपाल में दोनों ने एक-दूसरे के गले में माला डालकर सात फेरे लिए, तब जाकर उन्हें तसल्ली हुई कि अब उन्हें उनका प्यार मिल चुका है।
मूवी देखते समय लड़की का पड़ोसी पास वाली सीट पर आ बैठा
कपिल ने बताया कि मोबाइल पर बात होने के बाद कभी-कभी भोपाल में मिलना होता था। एक बार सिमरन से मिलने मैं भोपाल पहुंचा। हमारा मूवी देखने का प्लान था। हम सीधे थिएटर पहुंचे और टिकट लेकर अपनी सीट पर जाकर बैठ गए। वैसे तो शो हाउसफुल था, लेकिन हमारी साइड वाली एक सीट खाली थी। हम मूवी देखने में व्यस्त हो गए।
हमने यह ध्यान नहीं दिया कि बाजू वाली सीट पर कौन आकर बैठ गया है। अचानक हमारी नजर गई तो साइड में बैठा युवक हमारी ओर देख रहा था। वह कोई और नहीं सिमरन का पड़ोसी था। मौका देखकर सिमरन ने मेरे कान में यह बात कही। वह फिल्म कम और हमारी ओर ज्यादा देख रहा था। उसके पास आकर बैठने से हम इतना डर गए कि पसीना-पसीना हो गए थे।
अचानक से वह फोन लेकर बाहर गया। हमें लगा वह सिमरन के परिवारवालों को कॉल करने गया है। उसके बाहर जाते ही मैंने तत्काल सीट बदली और जहां सिमरन बैठी थी, वहां पर साथ आए अपने दोस्त को बैठा लिया।
सिमरन अब मुझसे दो सीट दूर जाकर बैठ गई थी। लौटने के बाद उसने देखा कि सीट पर मेरा दोस्त बैठा है तो फिर उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। कपिल कहता है- उस दौरान हुई ये कुछ ऐसी घटनाएं हैं जो हमें जीवनभर याद रहेंगी। ये हमारी लाइफ के सबसे यादगार पलों में से एक है।
प्यार के कारण नौकरियां तक छोड़नी पड़ी
कपिल ने बताया कि पिता का छोटा सा बिजनेस है। मां हाउस वाइफ है। घर पर दाे भाइयों में वह बड़ा है। अभी वह कॉलेज कर रहा है। साथ ही प्राइवेट नौकरी भी कर रहा है। जब उसकी बातचीत सिमरन से होनी शुरू हुई तो और किसी काम में मन ही नहीं लगता था। उसका मन सिमरन से ही बात करने का होता था। इस कारण कई बार वह समय पर जॉब पर नहीं पहुंच पाता था।
कई बार सही तरीके से काम को अंजाम नहीं दे पाता था। ऐसे में उसे नौकरी छोड़नी पड़ जाती थी। कई बार दिमाग खराब होता तो सोचता था, पहले शादी कर लेता हूं, फिर कोई अच्छी सी नौकरी खोजकर काम शुरू करूंगा।
उसने बताया कि अभी वह अच्छी सी नौकरी तलाश रहा है। जिसके कारण वह लगभग 1 साल से अच्छी नौकरी की तलाश में है। वहीं, माता-पिता का कहना है कि बेटे की खुशी की खातिर हम उसकी पसंद की लड़की से उसकी शादी करने के लिए राजी हो गए थे।
सिमरन भी शादी के लिए अड़ी रही
सिमरन ने बताया कि घर पर माता-पिता के साथ छोटा भाई और छोटी बहन है। वह अभी कॉलेज कर रही है। उसे वीडियो बनाना पसंद है। टिकटॉक पर वीडियो को लाइक करने के दौरान ही कपिल उसे मिला।
कपिल से शादी करने के लिए उसे परिवार की नाराजगी भी झेलनी पड़ी है। एक तरफ पूरा परिवार था, एक तरफ मैं अकेले। मैं कपिल से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। जब भी गुस्सा आता खाना छोड़ दिया करती थी।
खाना नहीं खाने पर घरवालों की जमकर डांट खानी पड़ती थी। मेरे साथ कपिल को भी मेरे घरवालों को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उसे भी जमकर डांट पड़ी है। रात दिन मनाने के बाद आखिरकार मेरे परिवारवाले बमुश्किल से माने।
बहन के बर्थडे पर पहली बार मिले
सिमरन ने बताया कि कपिल और उसके बीच मैसेज से बातें तो होती थीं। सहेली के नंबर से जब मैंने पहली बार कपिल से बात की तो उससे बात करना बहुत अच्छा लगा। इसके बाद दोनों के बीच घंटों बातें होने लगी। लंबी बातचीत के बाद हमने मिलने का सोचा। मेरी छोटी बहन का बर्थडे था।
हमने सोचा बहन के जन्मदिन पर ही कपिल से मिला जाए। मैंने अपनी बहन को पहली बार कपिल के बारे में बताया। इसके बाद कपिल भोपाल आया और मैं अपनी बहन के साथ उससे मिलने पहुंची। यहां पर हमने बहन का बर्थडे सेलिब्रेट किया।