Petrol-diesel price today: पेट्रोल डीजल हुआ सस्ता यहां मिल रहा सिर्फ इतने रुपए में, जानिए क्या हैं आज का ताज़ा दाम

Petrol-diesel price today: Petrol diesel became cheaper, it is available here in just this much rupees, know what is today's latest price

 
Petrol Diesel Price Today in Up: दीवाली से पहले सरकार ने सस्ता किया पेट्रोल-डीजल के दाम 

आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल के दामों में 199वें दिन हो चुके है। इसके बाद भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रही है। डब्ल्यूटीआई 77.47 डॉलर प्रति बैरल पर है तो ब्रेंट क्रूड 82.68 डॉलर प्रति बैरल है। नए रेट के अनुसार लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये।

 

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

श्रीगंगानगर 113.49 98.24
परभणी 109.45 95.85
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
अगरतला 99.49 88.44

आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
देहरादून – 95.35 90.34
चेन्नई 102.63 94.24


बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92. 17


चंडीगढ़ 96.2 84.26
मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.9
धनबाद 99.80 94.60


फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.50 89.70
गाजियाबाद 96.50 89.68