Athiya Shetty और KL Rahul की शादी की डेट आई सामने दक्षिण भारतीय रस्मों के साथ इस दिन लेंगे सात फेरे

Athiya Shetty and KL Rahul's wedding date came in front, will take seven rounds on this day with South Indian rituals

 
Athiya Shetty और KL Rahul की शादी की डेट आई सामने दक्षिण भारतीय रस्मों के साथ इस दिन लेंगे सात फेरे 

KL Rahul & thiya shetty wedding: सुनील शेट्टी की बेटी, एक्ट्रेस अथिया शेट्टी काफी समय से भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर आधिकारिक तौर पर अब तक कुछ नहीं कहा है लेकिन दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है और केएल राहुल के कई मैचों में भी अथिया गई हैं, अब, कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं और एक नई मीडिया रिपोर्ट में दोनों की शादी की डेट्स भी सामने आ गई हैं। 

आइए जानते हैं कि केएल राहुल और अथिया किन दिनों में सात फेरे ले सकते हैं... आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चल चुका है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी किन दिनों में सात फेरे ले सकते हैं।

 बता दें कि ये दोनों जनवरी, 2023 के आखिरी हफ्ते में शादी कर सकते हैं, इनकी शादी में इनके परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि दिसम्बर, 2022 के अंत में गेस्ट्स को इन्विटेशन्स मिल जाएंगे। 

सामने आई इस स्टार कपल की वेडिंग डेट्स 

पिंकविला  की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के सभी फंक्शन्स 21 जनवरी से 23 जनवरी, 2023 के दिनों में होंगे, बता दें कि फिलहाल इन डेट्स पर दोनों में से किसी ने कन्फर्मेशन नहीं दिया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यही डेट्स सही हैं।  

तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं और कहा जा रहा है कि दोनों की शादी एक बड़ी साउथ इंडियन वेडिंग होगी जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत- सभी फंक्शन होंगे। कहा जा रहा है कि ये शादी और कहीं नहीं बल्कि सुनील शेट्टी के खंडाला वाले घर 'जहान' में होगी। 

  

बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने वाले सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री अथिया शेट्टी वैसे तो बॉलीवुड की कम ही फिल्मों में नजर आई हैं, लेकिन वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री के सुर्खियों में बने रहने की वजह उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है। अथिया और भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर केएल राहुल का रिश्ता जगजाहिर है। दोनों की शादी खबरें आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

पिछले कई साल से एक-दूसरे को डेट कर केएल राहुल और अथिया शेट्टी के फैंस के लिए अच्छी खबर है क्योंकि आज कपल की वेडिंग डेट्स को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।  वर्षों से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे अथिया शेट्टी और केएल राहुल का प्यार किसी से छिपा नहीं है।

दोनों अक्सर एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते नजर आते हैं, जिसे देख फैंस दोनों को जल्द से जल्द जीवन साथी के रूप में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। दोनों की शादी को लेकर पिछले काफी समय से अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।

सुनील शेट्टी भी इस बात को बोल चुके हैं कि उनकी बेटी और राहुल की शादी जल्द होने वाली है और कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दोनों नए साल की शुरुआत में यानी जनवरी महीने में सात फेरे लेंगे। इस खबर को सुनकर फैंस काफी खुश हो गए थे। लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट्स में दोनों की शादी की डेट्स का खुलासा भी हो गया है।

 दरअसल, एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की रस्में 21 से 23 जनवरी 2023 तक होंगी। कपल की शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे। केएल राहुल से जुड़े सूत्र ने बताया है कि दोनों की शादी के निमंत्रण दिसंबर के अंत में भेजे जाएंगे।

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 21 से शुरू होने वाले प्री-वेडिंग फंक्शन्स में हल्दी, मेहंदी और संगीत रखा जाएगा। इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल और अथिया साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।


केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा, जिसमें बॉलीवुड और खेल जगत से जुड़े सभी सेलिब्रिटीज शामिल होंगे। आपको बते दें, केएल राहुल ने बीसीसीआई से शादी की छुट्टी भी ले ली है। दरअसल, क्रिकेट प्लेयर ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक मांगा है। बीसीसीआई के सदस्य का कहना है कि राहुल ने निजी कारणों से छुट्टी की मांग की है।