Avatar 2 Worldwide Box Office: दुनियाभर में 'अवतार 2' रिकॉर्ड तोड़ कमाई, पहले सप्ताह में कमाई का आंकड़ा पहुंचा 3500 करोड़ के पार

 Avatar 2 Worldwide Box Office: दुनियाभर में 'अवतार 2' रिकॉर्ड तोड़ कमाई, पहले सप्ताह में कमाई का आंकड़ा पहुंचा 3500 करोड़ के पार

 
avatar 2 box office collection,avatar 2,avatar 2 box office collection worldwide,avatar 2 collection,avatar 2 review,avatar worldwide box office collection,avatar 2 movie review,avatar 2 advance booking,avatar 2 worldwide collection,avatar 2 budget,avatar the way of water

Avatar 2 Box Office Collection: जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की है। वहीं तीसरे दिन भी इस फिल्म ने ताबड़तोड कमाई की। फिल्म 'अवतार' साल 2009 में रिलीज हुई थी। बता दें इस फिल्म ने भारत में दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 'अवतार 2' ने तीसरे दिन यानी रविवार को कमाई का एक नया पायदान छू लिया है। 'अवतार 2' ने रविवार को 46.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 132.95 करोड़ रुपये की हो गई है।

एक ही सप्ताह में किया 3000 हजार करोड़ की कमाई 

16 दिसंबर 2022 को अवतार: द वे ऑफ वॉटर दुनियाभर में रिलीज हुई थी. इसे देखने के लिए दुनियाभर के दर्शक थिएटरों में पहुंच रहे हैं. रिलीज के पहले तीन दिनों में ही फिल्म ने धुआंदार कमाई कर ली है. साथ ही कई रिकॉर्ड बना लिये हैं और कुछ तोड़ भी दिए हैं. इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स भी सामने आ गई है. इनके मुताबिक अपने पहले वीकेंड पर अवतार 2 ने जबरदस्त गर्दा उड़ा दिया है.


जेम्स कैमरून ने फिल्म का बताया निजी यात्रा


शुरुआती कामयाबी से उत्साहित जेम्स कैमरून ने वीडियो जारी करके फैंस का धन्यवाद कहा। इस वीडियो में कैमरून कहते हैं कि यह फिल्म एक तरह से उनकी निजी यात्रा की तरह है। काफी लोग फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देख चुके हैं। उन सभी का इसके लिए शुक्रिया। अवतार 2 का दूसरा भाग 13 साल बाद आया है। फिल्म की कहानी पैंडोरा ग्रह पर रहने वाले लोगों और धरती से गये इंसानों के टकराव पर आधारित है। अवतार को जहां दुनियाभर में जबरदस्त रिव्यूज मिले थे, अवतार 2 को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है।