Chetan Bhagat: ‘लोग बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद का देखते हैं ये चीज, आधी रात को करते हैं ये काम’, जानें चेतन भगत ने क्यों कही ये बात?

 
Chetan Bhagat: 'People see this thing of Urfi Javed after entering the bed, do this work at midnight', know why Chetan Bhagat said this?

देश के बेहतरीन लेखक चेतन भगत ने इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद को लेकर विवादित बयान दिया है। उनका ये बयान सोशल  मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक TV चैनल के कार्यक्रम में चेतन भगत ने कहा कि यूथ उर्फी जावेद की फोटो लाइक कर रहा है। इंटरव्यू में क्या बोलोगे जाकर मेरे को उर्फी की सारी ड्रेसेस पता है। उर्फी की गलती नहीं है। वो अपना करियर बना रही है।

लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की तस्वीरें देख रहे हैं। आज मैं भी उर्फी की तस्वीरें देखकर आया हूं। आज उसने दो फोन पहने हैं। चेतन भगत ने ये भी कहा कि उर्फी जावेद जैसे लोग मिलते रहते हैं। इस पर कहानियां बनती हैं। इतना ही नहीं चेतन भगत ने उल्लू टीवी पर भी खुल कर बात की।

चेतन कहते हैं कि उल्लू क्या होता है, जो रात को जागता है। उल्लू टीवी वो है जो रात को देखा जाता है। चेतन भगत का कहना है कि उनके वक्त पर एंटरटेनमेंट की कमी थी। इसलिये उन्होंने लिखना चालू किया।

 चेतन ने आगे कहा कि जिस उम्र में पढ़ाई करनी होती है, उसी उम्र में डेट करने, गर्लफ्रेंड बनाने की इच्छा भी बहुत होती है। अच्छी गर्लफ्रेंड होने से नौकरी नहीं मिलेगी। हां ऐसा जरूर हो सकता है कि अच्छी नौकरी हो तो गर्लफ्रेंड अच्छी मिल जाएगी।

चेतन कहते हैं कि मेरा मकसद है कि मैं यूथ को बेस्ट डायरेक्शन में लाऊं। रीडिंग पॉजिटिव चीज है, जो आपके ध्यान को बढ़ाती है। लोगों को फोन की लत लग चुकी है, जो कि अच्छा नहीं है।

बता दें कि उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें पॉपुलैरिटी 'बिग बॉस ओटीटी' से मिली थी। इस शो में वह ज्यादा नहीं टिकीं। लेकिन चंद दिनों में ही उर्फी ने 'बिग बॉस ओटीटी' में अपने फैशन का जलवा दिखा दिया था। वहीं, शो से बाहर आने के बाद से ही उर्फी लगातार अपनी बोल्ड और सिजलिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं। कई बार उर्फी ने अपनी बॉडी को अलग अलग चीजों से ढका है, जिस वजह से वह ट्रोल भी हुई हैं। 

उर्फी जावेद