KGF फेम अभिनेता कृष्णा जी राव का निधन, फिल्म जगत में दौड़ी शोक की लहर, फिल्म में निभाया था ये अहम किरदार
KGF fame actor Krishna Ji Rao passed away, a wave of mourning ran in the film world, he played an important role in the film

साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। केजीएफ: चैप्टर 1 फेम दिग्गज कन्नड़ अभिनेता कृष्णा जी राव का निधन हो गया है। 70 वर्षीय अभिनेता पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। कथित तौर पर अभिनेता को उम्र संबंधित बीमारी के कारण बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फेफड़े में संक्रमण के कारण उनका इलाज चल रहा था, लेकिन बीते बुधवार को अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
घबराहट होने के बाद हुए अस्पताल में भर्ती
कृष्णा जी राव हाल ही में एक दिन अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे, जब उन्हें घबराहट और थकान महसूस होने लगी। आराम न मिलने पर उन्हें देर रात ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में उनका काफी समय तक इलाज भी चला। वहीं, कुछ दिनों पहले उन्हें बेंगलुरु के सीता सर्कल के पास विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
फिल्म में क्या था किरदार?
'केजीएफ' के फैंस को पहले पार्ट में दिखाए गए एक अंधे बुजुर्ग का किरदार जरूर याद होगा, जिसे माइन के वर्कर्स मौत के घाट उतारने के लिए ले जाते हैं। तब रॉकी बुजुर्ग को बचाता है और माइन में काम कर रहे वर्कर्स के मन से गार्ड्स का डर भी निकाल देते है,जो उन पर जुल्म करते हैं। इस सीन के बाद ही फिल्म की कहानी नया मोड़ लेती है। इस अंधे बुजुर्ग का किरदार कृष्णा जी राव ने ही निभाया था।
केजीएफ के बाद बढ़ी लोकप्रियता
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृष्णा जी राव ने अपने करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया है। लेकिन 'केजीएफ' के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई और पहला पार्ट आने के बाद उन्होंने लगातार 30 फिल्मों में काम किया। वहीं, कुमार द्वारा निर्देशित की गई कॉमेडी फिल्म नैनो नारायणपुर में मुख्य अभिनेता थे। यह फिल्म तेलुगु में भी बन रही है।