आदिपुरुष’ में बदले गए बजरंगबली के डायलॉग्स, जानें अब क्या बोलेंगे हनुमान

Dialogues of Bajrangbali changed in 'Adipurush', know what Hanuman will say now

 
Dialogues of Bajrangbali changed in 'Adipurush', know what Hanuman will say now

फिल्म आदिपुरुष रिलीज होते ही विवादों से घिर गया। हालंकि फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार ओपनिंग की है। लेकिन अब फिल्म की कलेक्शन में धीरे धीरे गिरावट आ रही है। फिल्म में ऐसे कई सारे डायलॉग्स है।

जिसे दर्शकों ने निराशा जताया है। फिल्म की डायलॉग्स को लेकर उसे हटाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने डायलॉग्स को हटाने का ऐलान किया।

जाने क्या था डायलॉग्स

फिल्म आदिपुरुष में ’’कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की….’’ जैसे डायलॉग्स थे। ये डायलॉग्स को सुनकर हर कोई मनोज मुंतशिर को भला बुरा कहने लगे थे। ऐसे में मेकर्स के बाद डायलॉग्स को बदलने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था।

जिसके बाद मनोज मुंतशिर ने डायलॉग्स को बदलने का ऐलान किया।

 

मनोज मुंतशिर ने डायलॉग्स को बदल दिया, तो दर्शकों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही थी। अब सिनेमाघरों में हनुमान जी के नई डबिंग सुनाई पड़ रही है। हनुमान जी की पूंछ में आग लगी हुई है।

वो मुड़ते हैं और मेघनाद से कहते हैं- ’कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही।’

बात करें आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो, उसमें पहले से ही भारी गिरावट दर्ज की गई है। 16 जून को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन 140 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था।

लेकिन दिन गुजरते के साथ ही ’आदिपुरुष’ की कमाई रविवार के मुकाबले 75þ से भी ज्यादा कम हो गई।