God Father Trailer: सलमान खान तमिल डेब्यू फिल्म 'गॉडफादर' का हिंदी ट्रेलर रिलीज, सलमान की तारीफ करते हुए इमोशनल हुए चिरंजीवी, देखें वीडियो...

God Father Trailer: Salman Khan releases Hindi trailer of Tamil debut film 'Godfather', Chiranjeevi gets emotional praising Salman, watch video...

 
God Father Trailer

साउथ के मेगास्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म गॉडफादर दशहरा यानी 5 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होने वाली है। अब मेकर्स हिंदी बेल्ट के फैंस को ध्यान में रखते हुए फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें चिरंजीवी और सलमान खान धमाकेदार अंदाज में दिख रहे हैं। 

ट्रेलर में चिरंजीवी पॉपुलर राजनीतिज्ञ ब्रह्म के किरदार में नज़र आ रहे हैं।

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री के निधन के बाद पार्टी और सत्ता पर अपना वर्चस्व कायम रखे के लिए चिरंजीवी संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं, जबकि नयनतारा अपने परिवार को फिर से वर्चस्व में लाने की जिद्दोजहद करती हुई नजर आएंगी। धमाकेदार ट्रेलर में चिरंजीवी और सलमान खान एक्शन मोड में हाई ऑक्टेन स्टंट करते हुए दिख रहे हैं।

सलमान खान कर रहे हैं साउथ में डेब्यू

जानकारी के मुताबिक, सुपरस्टार चिरंजीवी की इस फिल्म में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान धांसू एंट्री करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में सलमान का बेहद खास रोल होगा। साथ ही दोनों एक गाने में धमाकेदार डांस करते हुए भी दिखाई देंगे। जिसकी जानकारी मेकर्स पहले ही साझा कर चुके हैं।

मलयामल फिल्म का रीमेक है गॉडफादर

आपको बता दें, ये फिल्म साल 2019 में आई मलयालम की ब्लॉकबस्टर फिल्म लुसिफर का तेलुगु रीमेक है, जिसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया था। इस फिल्म में मोहनलाल, विवेक ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म से सलमान खान तेलुगु फिल्मों में अपना डेब्यू कर रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार फिल्म में अभी सलमान खान के किरदार के गुप्त रखा गया है, जिससे दर्शकों को फिल्म के प्रति आकर्षित किया जा सके। फिल्म गॉडफादर में सलमान खान के अलावा तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी, एक्ट्रेस नयनतारा और सत्यदेव कंचरण भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

मोहन राजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण कोनिडेला प्रोडक्शन और सुपर गुड फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।

सलमान की तारीफ करते हुए इमोशनल हुए चिरंजीवी, देखें वीडियो...

ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चिरंजीवी दबंग अभिनेता की तारीफ करते हुए इमोशनल नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट के इस वीडियो में चिरंजीवी के सलमान खान की तारीफ करते हुए कहते हैं,

जब मेरे प्रोड्यूसर सलमान को फिल्म में काम करने के लिए चेक देने गए, तो उनके मैनेजर ने कहा, सलमान सर ने बोला है कि प्रोड्यूसर चिरंजीवी और रामचरण के लिए जो मेरा प्यार है उसको खरीदना चाहते हैं और सर मैं पैसा नहीं ले सकता।  


 

यहाँ देखें GodFather Hindi Trailer...