Sidharth Kiara Wedding First Pic: सात जन्मों के बंधन में बंधे कियारा और सिद्धार्थ, शादी की पहली तस्वीर वायरल

Siddharth Kiara Wedding First Pic: Kiara and Siddharth tied in the bond of seven births, first picture of marriage goes viral

 
Siddharth Kiara Wedding First Pic: Kiara and Siddharth tied in the bond of seven births, first picture of marriage goes viral

बॉलीवुड के लवबर्ड कियारा आडवाणी (Kiara Advani ) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra) अब सात फेरे लेकर सात जन्म के लिए एक-दूसरे हो चुके हैं। दोनों की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से की गई है। वहीं शादी के बाद कपल की ये पहली तस्वीर सामने आई है। जिसमें दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं। 

 

शादी की ये तस्वीरें खुद कियारा और सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।  जिसमें दोनों मंडप में बैठे नजर आए हैं।  तस्वीरों में कियारा पिंक लहंगा के साथ ग्रीन ज्वैलरी में काफी खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं। वहीं सिद्धार्थ गोल्डन शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं। 

 

 

 

तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, ‘अब हमारी स्थायी बुकिंग हो गई है..हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं’ बता दें कि जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई।  चंद मिनटों में ही वायरल हो गई। फैंस भी कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। 

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding First Picture Out From Suryagarh  Jaisalmer | Sidharth Kiara Wedding Photo: 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई'-  पति सिद्धार्थ के साथ कियारा ने शेयर की ...

कियारा ने भी यही तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।  जिसमें उन्होंने लिखा कि - 'जिसमें उन्होंने फैंस से अपनी नई जिंदगी के लिए आशीर्वाद मांगा। '

Siddharth Kiara शादी के बंधन मे बंधे, Photo शेयर कर बॉलीवुड कपल ने मांगा  आशीर्वाद - Nation Times 24

बता दें कि अपनी शादी के लिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 5 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेसे पहुंचे थे।  जहां 6 फरवरी को दोनों की मेहंदी सेरेमनी और संगीत नाइट थी।  जिसमें दोनों ने अपने दोस्तों और फैमिली के साथ जमकर धमाल मचाया।