सरकार का बड़ा ऐलान, टीवी पर मुफ्त में दिखेगा सभी चैनल, अब नहीं करना होगा टीवी का रिचार्ज

Government's big announcement, all channels will be shown on TV for free, now TV will not have to be recharged

 
सरकार का बड़ा ऐलान, टीवी पर मुफ्त में दिखेगा सभी चैनल, अब नहीं करना होगा टीवी का रिचार्ज

देश में जल्द ही 200 से ज्यादा फ्री टू एयर (एफटीए) सैटेलाइट चैनल बिना सेटटॉप बॉक्स के टीवी पर चलाए जा सकेंगे।

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंत्रालय टीवी के अंदर ही सैटेलाइट ट्यूनर लगाए जाने की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर रहा है।



ठाकुर ने बताया, देश में मुफ्त टीवी चैनलों का विस्तार किया जा रहा है। टीवी में इनबिल्ट ट्यूनर का प्रस्ताव विचाराधीन है। सरकार फैसला ले लेगी, तो करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे।

सभी नए टीवी में इनबिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर आने लगेगा। इसका सर्वाधिक लाभ दूरदराज के उन क्षेत्रों में होगा, जहां इंटरनेट व केबल टीवी की पहुंच नहीं है। 
 


दोगुने हुए फ्री डिश उपभोक्ता


केपीएमजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में देशभर में फ्री डिश के दो करोड़ उपभोक्ता थे। जो मार्च 2021 में बढ़कर 4.3 करोड़ से ज्यादा हो गए।

25 फीसदी घरों में फ्री डिश का इस्तेमाल हो रहा है।


 


55 शैक्षणिक चैनल


पीएम ने कोरोना के दौरान रिकॉर्ड समय में 12वीं कक्षा तक के लिए शैक्षणिक चैनल (स्वयंप्रभा) शुरू कराया।

इससे लाखों छात्र-छात्राओं को लाभ हो रहा है। आज ऐसे 55 चैनल हैं।

कैसे काम करेगा ये सिस्टम 

‘बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर’ के साथ टेलीविजन सेट किसी उचित जगह जैसे किसी घर की छत या दीवार पर एक छोटा एंटीना लगाकर फ्री-टू-एयर टेलीविजन और रेडियो चैनल की सुविधा तक पहुंच को सक्षम बनाएगा।

  मौजूदा समय में लोगों को ज्यादा चैनल का लाभ उठाने के लिए सेट टॉप बॉक्स और डिश की आवश्यकता होती है। डिजिटल सैटेलाइट ट्रांसमिशन का उपयोग करके फ्री-टू-एयर चैनल का प्रसारण जारी रहेगा। 

दूरदर्शन फ्री डिश वाले घर की संख्या 2015 से दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है। केपीएमजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में दूरदर्शन फ्री डिश यूजर्स की संख्या दो करोड़ आंकी गई थी।  वर्ष 2021 में यह संख्या बढ़कर 4.3 करोड़ हो गई थी।