Salman Khan News: सलमान खान के घर पर चली गोली, उस समय घर में मौजूद थे सलमान

 
Salman khan news, salman khan, salman khan today news, salaman khan breaking news, salman khan news in hindi, salman khan hindi news, salman khan house firing, actor salman house firing, salman khan on eid, salman khan house

Salman Khan News: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान के घर पर गोली चली है। आपको बता दें कि सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। धमकियों के बाद से सलमान खान हर समय काफी टाइट सिक्योरिटी में रहते हैं। लेकिन भारी सिक्योरिटी के बावजूद भी सुबह 4.50 बजे सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान शख्स ने कई राउंड फाइरिंग की। जिसके बाद फैंस के बीच अफरा-तफरी मच गई है।

आपको बता दने की सुबह 4.50 बजे दो अनजान लोगों ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच के लिए सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है। वहीं गैलेक्सी अपार्टमेंट के दीवार पर गोलियों के निशान मिले हैं।


 


आखिर कौन मारना चाहता है सलमान को?


जानकारी के लिए आपको बता दें कि सलमान खान को बिश्नोई गैंग से सबसे बड़ा खतरा बताया जाता है। लॉरेंस बिश्नोई और भारत-कनाडा से वॉन्टेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कई बार सलमान खान को मारने की भी धमकी दी है। यहां तक कि बिश्नोई और गोल्डी बराड़ कई बार सलमान पर हमला कराने के लिए अपने शूटर भी भेज चुके हैं।


वहीं लॉरेंस का बेहद खास गैंगस्टर संपत नेहरा साल 2018 में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी कर चुका है। हालांकि, हमले को अंजाम देने के पहले हरियाणा पुलिस ने नेहरा को गिरफ्तार कर लिया था। उसने पूछताछ में सलमान खान पर हमले की पूरी प्लानिंग का खुलासा भी किया था। सलमान खान को बिश्नोई गैंग से खतरा है। ये बात मुंबई पुलिस, दिल्ली पुलिस समेत लगभग सभी जांच एजेंसियों को पता है।