Web Series पर लगने जा रहा बैन, अब नहीं चलेगी वेब सीरीज

Web series is going to be banned, now the web series will not work

 
Web Series पर लगने जा रहा बैन, अब नहीं चलेगी वेब सीरीज

 

 

मध्य प्रदेश की धरती पर जल्द ही आपत्तिजनक वेब सीरीज (Web Series) पर प्रतिबंध लगने जा रहा है. यह ऐलान एक दिन पहले मप्र के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) के धार्मिक मंच से किया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही, इसके लिए राज्य सरकार (Government of Madhya Pradesh) आवश्यक कदम उठाएगी.

साथ ही नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं, जो इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महाराज जी भागवत कथा कह रहे हैं. मैं आजकल लाड़ली बहना कथा कह रहा हूं. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता की ओर से महाराज जी का स्वागत किया.

इसके पूर्व महाराज जी ने अपने प्रवचन में कहा कि मध्य प्रदेश धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की भूमि है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, सांसद वीडी शर्मा, हितानन्द शर्मा, भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा सहित वहां जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री चौहान ने दशहरा मैदान, तात्या टोपे नगर पहुंचकर महाराज देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन सुने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. महाराज जी ने मुख्यमंत्री चौहान को राम दरबार भेंट कर सम्मानित किया.

सीएम ने बहनों को दी यह सीख


कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के धार्मिक मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराज जी प्रदेश में शराब के अहाते बंद कर दिए हैं. अब कोई भी शराब की दुकान के बाहर बैठकर शराब नहीं पी सकता, यदि पिऐगा तो पुलिस में जाएगा. सीएम ने कहा कि महाराज जी मैंने बहनों से बोल दिया है कि लठ तैयार रखना. 

प्रियंका की एक मांग हुई पूरी


बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान के वेबसीरीज प्रतिबंध को लेकर कही गई बात के साथ ही राजधानी की सड़कों पर तख्तियां लेकर धूप में घूम रही युवती देववाणी प्रियंका राजपूत की भी एक मांग पूरी होती दिख रही है.

युवती प्रियंका की मांग है कि भोपाल का नाम भोजपाल हो, थैलेसीनिया बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था और अश्लीलता मुक्त भारत होना चाहिए.

प्रियंका राजपूत का कहना है कि देश में अश्लीलता फैल रही है. इस अश्लीलता पर पूरी तरह प्रतिबंध लगना चाहिए. युवती प्रियंका राजपूत ने बताया था कि मामाजी और भारत सरकार से अपील है कि यदि भारत सरकार मेरी मांगें पूरी नहीं करती है तो कम से कम मामा जी तो मेरी मांगे पूरी कर सकते हैं, क्योंकि मैं उनकी भान्जी हूं.