ये पांच मोटिवेशनल वेब सीरीज जो बढ़ाएँगी आपका कॉन्फिडेंस लेवल

 
ये पांच मोटिवेशनल वेब सीरीज जो बढ़ाएँगी आपका कॉन्फिडेंस लेवल 

जब सब अच्छा चलते चलते अचानक रुक जाए तब जरूरत है थोड़ी हौसलाफजाई की। कोई हो जो ये कहे कि आगे बढ़ो, बढ़ते चलो।  लेकिन जब कोई हौसला देने वाला शख्स रू-ब-रू न हो तो लोग इंस्पिरेशनल किताबें पढ़ते हैं। हालांकि सबको किताबें भी रास नहीं आती हैं।

ऐसे लोग अपनी हिम्मत में इजाफा करने के लिए मोटिवेशनल वेब सिरीज देख सकते हैं। शिक्षा जगत की बात हो या बिजनेस की बात हो ये वेब सीरीज हर क्षेत्र के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। आइए नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स, जी5, अमेजॉन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर की मोटिवेशनल वेब सीरीज की। 

एस्पिरेंट्स (Aspirants)

Aspirants (TV Series 2021– ) - IMDb

ये स्टोरी तीन दोस्तों की कहानी है. जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. इस तैयारी में कोई कामयाब हुआ तो कोई पिछड़ा. कैसे तीनों ने एक दूसरे को संभाला यही कहानी है एस्पिरेंट्स की. जो आप यूट्यूब  पर टीवीएफ के चैनल पर देख सकते हैं। 

कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)

Kota Factory 2 | Official Teaser | TVF | Netflix India - YouTube

ये शानदार मोटिवेशनल फिल्म भी टीवीएफ पर भी देखी जा सकती है।  जो उन स्टूडेंट्स की कहानी है जो कोटा में रह कर आईआईटी जी जैसे कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी करते हैं। इस दौरान वो किस उतार चढ़ाव से गुजरते हैं। मायूस होते हैं फिर आगे बढ़ते हैं। इसी प्लॉट पर ये वेब सिरीज बेस्ड है। 

ऑपरेशन एमबीबीएस (Operation MBBS)

ओपरेशन म्ब्ब्स शो ऑनलाइन देखे - ओपरेशन म्ब्ब्स सीरीज के सारे एपिसोड्स और  वीडियोस ऑनलाइन देखे MX Player पर

ये वेब सीरीज भी तीन दोस्तों की कहानी है जो एमबीबीएस की तैयारी कर रहे हैं। इन तीन दोस्तों के नाम है निशांत, साक्षी और हुमा. सब अलग बैक ग्राउंड से आते हैं। ये एग्जाम क्लीयर करने के सबके मकसद भी अलग अलग हैं। अगर आप भी ऐसी ही टफ एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं तो ये वेब सिरीज जरूर देखनी चाहिए। 

लिट्ल थिंग्स (Little Things)

Little Things (TV Series 2016– ) - IMDb

नेटफ्लिक्स  पर मौजूद ये वेब सीरीज आपको परिवार के साथ हर सूरत में निभाने का तरीका सिखाएगी।  दो हमसफर जिनके व्यूज एकदूसरे से बिलकुल अलग हैं।  इसके बावजूद दोनों कभी तनाव झेलते हैं कभी समझौता करते हैं और कभी प्यार से एकदूसरे का हाथ थामते हैं। रिश्ते को मजबूत बनाने की प्रेरणा देने वाली ये बेहतरीन कहानी है। 

क्यूबिकल्स (Cubicles)

Cubicles | The Viral Fever | Web Series | All Episodes

टीवीएफ की ये वेब सीरीज उन युवाओं के लिए है जो नौकरी मिलते ही अपना कैबिन, अपना सिस्टम, मनचाही सैलेरी जैसे सपने देखने लगते हैं। लेकिन काम करते करते अहसास होता है कि 9 से 5 की नौकरी करना इतना आसान नहीं होता।  उसके बाद वो कैसे नौकरी में आगे बढ़ता है और तरक्की हासिल करता है। यही है इस वेब सिरीज की कहानी।