Kedarnath Dham Darshan 2023: शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन खुलेंगे केदारनाथ के कपाट...

Kedarnath Dham Darshan 2023: Great news for Shiva devotees, the doors of Kedarnath will open on this day...

 
 Kedarnath Dham Darshan 2023: शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन खुलेंगे केदारनाथ के कपाट...  https://indiatrendingnews.in/religion/great-news-for-shiva-devotees-the-doors-of-kedarnath-will-o/cid10022439.htm

महाशिवरात्रि के मौके पर शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है।

 

 

उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल से भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।

Kedarnath Yatra 2023: बाबा केदार की कुंडली से तय हुआ कपाट खुलने की दिन,  कैसे होती है यह प्रक्रिया? पढ़ें - Kedarnath Yatra 2023 Kedarnath dham door  opening unique process

महाशिवरात्रि के मौके पर उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा धाम के कपाट खुलने की घोषणा की गई है।

 

केदारपुरू क्षेत्र में रक्षक भैरवनाथ की पूजा 20 अप्रैल को शीतकालीन गद्दी ओंकारेश्वर मंदिर में संपन्न होगी।

इसके बाद 21 अप्रैल को भगवान केदारनाथ पंचमुखी डोली केदारनाथ प्रस्थान करेगी। इस दिन पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी विश्राम करेगी।

Kedarnath Dham: If you are planning to go to Kedarnath Dham then know the  new time of opening and closing of the temple - Astrology in Hindi -  Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम

इसके बाद 22 अप्रैल को रात डोली फाटा पहुंचेगी। 23 अप्रैल को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी।

24 अप्रैल को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी इसके बाद 25 अप्रैल मंगलवार को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

 Kedarnath Dham: शिव भक्तों के लिए खुशखबरी! 25 अप्रैल से खुलेंगे केदारनाथ  मंदिर के कपाट, इस दिन होगी भैरवनाथ की पूजा, ऐसे जाएं बाबा के धाम - Kedarnath  Temple ...

आज शनिवार शिवरात्रि के अवसर पर पंच कालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित धार्मिक समारोह में पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पंचगाई हक-हकूकधारियों सहित केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज और श्रद्धालु गणों, स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में आचार्य वेदपाठियों द्वारा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई है।

उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 27 अप्रैल बृहस्पतिवार को खुल रहे हैं।

केदारनाथ धाम में आठ हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, बिजली-पानी की  आपूर्ति हुई सुचारू; छह मई को खुलेंगे कपाट - Kedarnath Yatra 2022 :  Arrangement for ...

जबकि परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते है। इस साल 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर समितियों द्वारा कपाट खुलने की तिथियों की घोषणा की जाएगी।