घर में शंख की करे पूजा,धन के देवता कुबेर की सदा बनी रहेगी कृपा
Worship the conch shell at home, Kubera, the god of wealth, will be blessed forever.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार में पूजा घर में रखी बहुत सी आपकी सोई हुई किस्मत जागा सकती है, साथ ही इनको लेकर कई उपाय भी बताए गए हैं जिससे आपके घर में कुबेर की कृपा हमेशा बनी रहेगी।
ऐसी ही पूजा घर की मुख्य चीज शंख हैं जिसको ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही पवित्र माना है।
किसी भी तरह की पूजा-पाठ हो या फिर धार्मिक कार्मकांड या शुभ कार्यों में शंख बजाना बहुत ही पवित्र माना गया है। इसके पीछे कई पौराणिक मान्यताएं और समुद्र मंथन की प्रसिद्ध कहानी भी है।
विष्णु पुराण के अनुसार देवताओं और राक्षसों ने अमृत प्राप्ति के लिए समुद्र मंथन किया था, जिस दौरान 14 अमूल्य रत्नों की प्राप्ति हुई थी, जिनमें शंख भी एक अमूल्य रत्न था। इस कारण शंख को बहुत ही पवित्र माना गया है।
शंख के अचूक उपाय
शंख बजाने के बाद उसके पानी से अच्छे तरीके से धुलें। इसके बाद जल को पूरे घर (टॉयलेट को छोड़कर) में छिड़के। ऐसा करने से घर के समस्त वास्तु दोष दूर होते हैं और घर में शांति आती है।
परिवार के लोगों की कुल आय में बढ़ोत्तरी भी होती है।