अब हर महीने मिलेंगे 44000 रुपये, बस करना होगा ये छोटा सा काम, जल्दी उठाइये इस योजना का लाभ
Now you will get 44000 rupees every month, you just have to do this small work, take advantage of this scheme quickly
भारत में पुरुष और महिलाओं को बराबरी का हक दिया गया है। अब पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बाहर काम करने लगी हैं। लेकिन देश में महिलाओं का एक बहुत बड़ा हिस्सा आज भी घर पर रहकर परिवार संभालती हैं।
ऐसी महिलाओं को अपनी जरूरतों के लिए पति पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन पति की गैर मौजूदगी में पत्नी को घर चलाने में दिक्कत होती है। ऐसे में आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी आत्मनिर्भर बनें तो आपको National Pension Scheme में निवेश करना चाहिए।
आप अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम (NPS) अकाउंट खोल सकते हैं। NPS अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देगा।
साथ ही हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होगी। इतना ही नहीं, NPS अकाउंट के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी।
इससे आपकी वाइफ 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी। आइए जानते हैं इस स्कीम के बार में विस्तार से।
आप न्यू पेंशन सिस्ट (NPS) अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं। आप सिर्फ 1,000 रुपए से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं।
60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है। नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते हैं।
उदाहरण से समझिए- अगर आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं। अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए होंगे।
उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपए मिल जाएंगे। इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपए के आसपास पेंशन मिलने लगेगी। सबसे खास बात कि यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी।